ETV Bharat / state

पलामू में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - Woman died in hospital

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2024, 5:33 PM IST

Death of woman during delivery in MMCH. पलामू में अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गयी. इसको लेकर परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

medinirai-medical-college-cesarean-delivery-death-palamu
महिला की मौत मामले की जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)

पलामू: जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने इसको लेकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला रानी कुमारी रेहला थाना क्षेत्र के केतात की रहने वाली है. ये घटना शुक्रवार रात की है. महिला की मौत के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए.

घर जाने के बाद ग्रामीण एकजुट हुए और इस मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा हंगामा की सूचना मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनोंं से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. परिजन एवं ग्रामीणो का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण कुमारी की मौत हुई है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों में लापरवाही देखी गई है. जिसके कारण रानी कुमारी की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद महिला की हालत खराब हुई थी. वह लगातार बेचैनी से उठ-बैठ रही थी. देर रात तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों की कुछ टीम पहुंची थी. डॉक्टर आने के कुछ ही समय बाद अचानक रानी कुमारी को मृत घोषित कर दिया था.

इस मामले को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा मामले का आवेदन मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में आगे का कार्रवाई कर रही है.

पलामू: जिला के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने इसको लेकर डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला रानी कुमारी रेहला थाना क्षेत्र के केतात की रहने वाली है. ये घटना शुक्रवार रात की है. महिला की मौत के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए.

घर जाने के बाद ग्रामीण एकजुट हुए और इस मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा हंगामा की सूचना मिलने के बाद रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनोंं से शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. परिजन एवं ग्रामीणो का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण कुमारी की मौत हुई है. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों में लापरवाही देखी गई है. जिसके कारण रानी कुमारी की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि प्रसव के बाद महिला की हालत खराब हुई थी. वह लगातार बेचैनी से उठ-बैठ रही थी. देर रात तबीयत खराब होने के बाद डॉक्टरों की कुछ टीम पहुंची थी. डॉक्टर आने के कुछ ही समय बाद अचानक रानी कुमारी को मृत घोषित कर दिया था.

इस मामले को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर डीके सिंह का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. मेडिकल बोर्ड के द्वारा महिला का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों के द्वारा मामले का आवेदन मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में आगे का कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज मंडल कारा के कैदी की सदर अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाय मारपीट और इलाज में लापरवाही का आरोप - Prisoner died in hospital

पलामू में अपराधियों ने महिला की कनपट्टी पर मारी गोली, अस्पताल में मौत

देवघर सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - Deoghar Sadar Hospital

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.