आगरा: ताजनगरी के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित नगला हवेली में ढाई माह से बंद घर में चोरी हो गई. जिस घर में चोरी हुई है, उसकी चाबी थाने में जमा थी. क्योंकि, पूरा परिवार हत्या के मामले में जेल में था. जब कोर्ट से जमानत मिलने पर परिवार के सदस्य बाहर आए तो चोरी की जानकारी हुई. इस पर परिवार ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है.
बता दें कि, नगला हवेली निवासी रेखा ने आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से मिलकर लिखित शिकायत दी. जिसमें बताया कि, एक अप्रैल 2024 को हत्या के आरोप में उनका पूरा परिवार जेल गया था. परिवार पर जैकी बघेल की हत्या का आरोप था. घर बंद था. घर में सोने चांदी के गहने और रुपए और अन्य सामान था.
घर की चाबी भी न्यू आगरा थाने में जमा थी. रेखा का कहना है कि, 24 मई को कोर्ट से जमानत मिली तो वे जेल से बाहर आए. जब घर आए तो देखा कि, घर के मेन गेट का ताला लगा था. लेकिन, घर के अंदर कमरों के दरवाजों की कुंडिया टूटी हुई थीं. सारा सामान अस्त व्यस्त था. घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, नकदी, कपड़े चोरी हो गए थे. घर के सामान और बाइक को भी नुकसान पहुंचाया गया. पूरे घर में अंधेरा है.
बंद मकान से चोरी के मामले में रेखा ने पुलिस को एक सूची दी है. जिसमें सोने का सेट, सोने की चूड़ी, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स-झुमकी, बाली, कमरधनी, पायल, होम थियेटर, चांदी के लक्ष्मी गणेश, सिलाई की मशीन, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, सिलेंडर शामिल हैं.
रेखा और उसके परिवार ने पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ से मिलकर मदद मांगी है. न्याय की गुहार लगाई है. घर के ताले टूटे होने के वीडियो और फोटो भी दिए हैं. पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने बताया कि, न्यू आगरा थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.
रेखा का आरोप है कि, परिवार जिस जैकी बघेल की हत्या में जेल गया है. आरोप है कि जैकी बघेल के परिवार वाले घर के अंदर नहीं जाने दे रहे थे. जमानत में बाहर आने के बाद रेखा के परिवार ने कई बार घर जाने की कोशिश की. इसके बाद वे पुलिस के साथ घर पहुंचे. जहां घर के बाहर बैठी महिलाओं को पुलिस समझा रही है. इसका एक वीडियो भी पुलिस कमिश्नर को दिया है. वीडियो में घर के अंदर फैला सामान दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः भीषण गर्मी के बीच सीएम योगी को बाढ़ की चिंता; यूपी के 29 अतिसंवेदनशील जिलों पर पैनी नजर