चित्तौड़गढ़: निम्बहेड़ा उपखंड के धीनवा गांव में विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश की है. सहायक पुलिस उप निरीक्षक संतोष तिवारी के अनुसार मृतका के पिता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच एसडीएम निंबाहेड़ा की ओर से की जा रही है. पिता के आरोपों को देखते हुए मामले की हर पहलू से जांच होगी. फिलहाल मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया.
उपचार के दौरान हुई मौत : बता दें कि 22 जुलाई को रवीना पत्नी श्रवण बंजारा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे निंबाहेड़ा से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया और उसकी दो दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई. इसपर उसके पीहर पक्ष को बुलाया गया. पिता गोपाल बंजारा और भतीजा सुरेश सहित बड़ी संख्या में परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. सूचना पर गुरुवार को पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पिता ने उनके सामने अपनी रिपोर्ट पेश की.
पढ़ें. विवाहिता ने किया कुछ ऐसा कि 2 दिन बाद थम गई सांसें, पति पर मारपीट और दहेज मांगने का आरोप
रिपोर्ट में बताया गया कि मई 2023 में रवीना की श्रवण के साथ शादी कराई गई थी. आरोप है कि इसके कुछ समय बाद ही श्रवण उसकी बेटी को परेशान करने लग गया. श्रवण गांव में मकान बनाने के लिए रवीना को अपने पिता के पास से पैसे लाने का दबाव डाल रहा था. उनका आरोप था कि रवीना को मारकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उसकी गर्दन के साथ चेहरे पर मारपीट के निशान पाए गए हैं. मृतका के चाचा सुरेश बंजारा का आरोप है कि शादी के बाद से ही रवीना को परेशान किया जा रहा था. उसे 4 महीने से पीहर तक नहीं भेजा गया, जबकि वे लोग कितनी ही बार उसे लेने धीनवा आए थे.