कैमूरः बिहार में पुलों के बाद अब सरकारी भवनों की छत गिरने की भी शुरुआत हो गयी है. यकीन नहीं हो तो देख लीजिए इस तस्वीर को पूरी की पूरी फॉल्स सीलिंग नीचे गिरी पड़ी है. घटना कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल की है. जहां फॉल्स सीलिंग गिर गयी. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
इमरजेंसी वार्ड से लेकर किचन तक बिखरा मलबाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर जीविका दीदी रसोई तक पूरी 50 फीट की गैलरी की फॉल्स सीलिंग नीचे आ गिरी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मरीजों या परिजनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गयी.
2 साल पहले ही थी लगी थी फॉल्स सीलिंगः सदर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक "दो साल पहले ही गैलरी में फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. बारिश के कारण उसमें नमी आ गयी जिससे उसमें वजन आ गया, नतीजा फॉल्स सीलिंग गिर पड़ी. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है."
" दो साल पहले सदर अस्पताल के जो प्रबंधक थे, उनकी देखरेम में गैलरी में ये फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. वो फॉल्स सीलिंग आज गिर गयी. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो सदर पहुंचकर मैंने देखा कि करीब 50 फीट में लगी फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गयी है. मलबे को हटाया जा रहा है और मरम्मत की तैयारी की जा रही है." शैलेंद्र कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल, भभुआ
अस्पताल प्रबंधन पर सवालः फॉल्स सीलिंग गिरने की इस घटना के बाद भभुआ सदर अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल खड़ा हो गया है. अस्पताल जैसी जगह जहां हर पल मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसी घटना बड़ी लापरवाही तो है ही, अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में पहली बारिश में डूबा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्डों में घुसा गंदे नाले का पानी - Mohania Subdivision Hospital