ETV Bharat / state

पुल तो पुल अब छत भी लगी गिरने, भभुआ सदर अस्पताल में गिरी फॉल्स सीलिंग, बाल-बाल बचे लोग - BHABHUA SADAR HOSPITAL

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 4:01 PM IST

KAIMUR FALSE CEILING FELL: बिहार में इन दिनों पुलों के गिरने की खबर तो आम हो गयी है लेकिन पुलों के बाद अब नंबर सरकरी भवनों की छत का आ गया है. शुक्रवार कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल की फॉल्स सीलिंग गिर गयी, गनीमत रही कि वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पढ़िये पूरी खबर,

सदर अस्पताल की छत गिरी
सदर अस्पताल की छत गिरी (ETV BHARAT)

भभुआ सदर अस्पताल की छत गिरी (ETV BHARAT)

कैमूरः बिहार में पुलों के बाद अब सरकारी भवनों की छत गिरने की भी शुरुआत हो गयी है. यकीन नहीं हो तो देख लीजिए इस तस्वीर को पूरी की पूरी फॉल्स सीलिंग नीचे गिरी पड़ी है. घटना कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल की है. जहां फॉल्स सीलिंग गिर गयी. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इमरजेंसी वार्ड से लेकर किचन तक बिखरा मलबाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर जीविका दीदी रसोई तक पूरी 50 फीट की गैलरी की फॉल्स सीलिंग नीचे आ गिरी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मरीजों या परिजनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गयी.

2 साल पहले ही थी लगी थी फॉल्स सीलिंगः सदर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक "दो साल पहले ही गैलरी में फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. बारिश के कारण उसमें नमी आ गयी जिससे उसमें वजन आ गया, नतीजा फॉल्स सीलिंग गिर पड़ी. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है."

" दो साल पहले सदर अस्पताल के जो प्रबंधक थे, उनकी देखरेम में गैलरी में ये फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. वो फॉल्स सीलिंग आज गिर गयी. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो सदर पहुंचकर मैंने देखा कि करीब 50 फीट में लगी फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गयी है. मलबे को हटाया जा रहा है और मरम्मत की तैयारी की जा रही है." शैलेंद्र कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल, भभुआ

अस्पताल प्रबंधन पर सवालः फॉल्स सीलिंग गिरने की इस घटना के बाद भभुआ सदर अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल खड़ा हो गया है. अस्पताल जैसी जगह जहां हर पल मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसी घटना बड़ी लापरवाही तो है ही, अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में पहली बारिश में डूबा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्डों में घुसा गंदे नाले का पानी - Mohania Subdivision Hospital

कैमूर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छलका जाम, स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन गिरफ्तार - LIQUOR PARTY IN KAIMUR

भभुआ सदर अस्पताल की छत गिरी (ETV BHARAT)

कैमूरः बिहार में पुलों के बाद अब सरकारी भवनों की छत गिरने की भी शुरुआत हो गयी है. यकीन नहीं हो तो देख लीजिए इस तस्वीर को पूरी की पूरी फॉल्स सीलिंग नीचे गिरी पड़ी है. घटना कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल की है. जहां फॉल्स सीलिंग गिर गयी. राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

इमरजेंसी वार्ड से लेकर किचन तक बिखरा मलबाः जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से लेकर जीविका दीदी रसोई तक पूरी 50 फीट की गैलरी की फॉल्स सीलिंग नीचे आ गिरी. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मरीजों या परिजनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, इसलिए एक बड़ी अनहोनी टल गयी.

2 साल पहले ही थी लगी थी फॉल्स सीलिंगः सदर अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक "दो साल पहले ही गैलरी में फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. बारिश के कारण उसमें नमी आ गयी जिससे उसमें वजन आ गया, नतीजा फॉल्स सीलिंग गिर पड़ी. इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है."

" दो साल पहले सदर अस्पताल के जो प्रबंधक थे, उनकी देखरेम में गैलरी में ये फॉल्स सीलिंग लगाई गयी थी. वो फॉल्स सीलिंग आज गिर गयी. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो सदर पहुंचकर मैंने देखा कि करीब 50 फीट में लगी फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गयी है. मलबे को हटाया जा रहा है और मरम्मत की तैयारी की जा रही है." शैलेंद्र कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल, भभुआ

अस्पताल प्रबंधन पर सवालः फॉल्स सीलिंग गिरने की इस घटना के बाद भभुआ सदर अस्पताल के प्रबंधन पर सवाल खड़ा हो गया है. अस्पताल जैसी जगह जहां हर पल मरीजों और उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहता है, ऐसी घटना बड़ी लापरवाही तो है ही, अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी बड़ा सवाल है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में पहली बारिश में डूबा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल, ट्रामा सेंटर सहित कई वार्डों में घुसा गंदे नाले का पानी - Mohania Subdivision Hospital

कैमूर सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छलका जाम, स्वच्छता सुपरवाइजर और इंचार्ज सहित तीन गिरफ्तार - LIQUOR PARTY IN KAIMUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.