जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में फॉल सीलिंग गिरने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार हो रहे हादसे मरीज और अस्पताल में काम कर रहे डॉक्टर के लिए सरदर्द भी बने हुए हैं. एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में पीटीओटी में सोमवार को भी फॉल सीलिंग गिर गई.
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी अनुराग धाकड़ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में पीटीओटी में यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ,पीटीओटी के अंदर रेजिडेंट डॉक्टर काम कर रहे थे. गनीमत रही कि फॉल सीलिंग उनके ऊपर नहीं गिरी नहीं तो रेजिडेंट डॉक्टर को चोट भी लग सकती थी. 22 दिन से पीटीओटी की छत से पानी टपक रहा था और पानी के बीच ही रेजिडेंट डॉक्टर भी काम कर रहे थे.
हेलमेट पहनकर किया काम: घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनकर काम किया. रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को मामले को लेकर कई बार अवगत भी कराया, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. इस कारण सोमवार को फिर से हादसा हो गया. रेजिडेंट्स ने डॉक्टर ने मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन को पत्र भी लिखा था.
एसी में लीक से हुआ हादसा: ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी धाकड़ ने बताया कि पीटीओटी के बाहर जो लॉबी है. वहां ऐसी में लीकेज हो रहा था. पहले भी यह समस्या आई थी, जिसको हमने अस्पताल प्रशासन को अवगत कराया था. उस समय इसकी रिपेयरिंग कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद वापस समस्या होने के बाद वापस रिपेयर कराया गया.