नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली स्थित महागुन मॉल में शनिवार रात तकरीबन 8 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया. माल के पहले फ्लोर की फॉल सीलिंग का हिस्सा अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा. अचानक से फॉल सीलिंग गिरने से मॉल में अफरातफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची. गनीमत रही कि जब फॉल सीलिंग का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा तब आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.
वीकेंड होने के चलते मॉल में काफी संख्या में लोग थे मौजूद
वीकेंड होने के चलते मॉल में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. अचानक से फॉल सीलिंग गिरने के बाद मॉल प्रबंधन ने लोगों से अपील करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ समय के लिए माल की एंट्री भी बंद की गई. महागुन मॉल के प्रबंधक रविंद्र जैन के मुताबिक, फॉल सीलिंग का हिस्सा टूटकर नीचे गिरा था. फाल्स सीलिंग के अन्य हिस्से को तोड़कर नीचे गिराया गया. फॉल सीलिंग जब गिरी तो आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. इसलिए घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. मॉल प्रबंधन द्वारा मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबीं सात महिलाएं, मची चीख-पुकार, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
मॉल के कई अन्य हिस्सों की भी फॉल सीलिंग की हालत जर्जर
महागुन मॉल दिल्ली एनसीआर के प्रतिष्ठित मॉल में से एक है. हर दिन हजारों की संख्या में यहां लोग आते हैं. माल के कई अन्य हिस्सों की भी फॉल सीलिंग जर्जर हालत में दिखाई दी. मॉल प्रबंधन द्वारा मॉल में लगी सभी फॉल सीलिंग की जांच की जा रही है ताकि आने वाले समय में इस तरह का कोई हादसा ना हो सके. गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश का कहर, छज्जा गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग घायल