मुरादाबाद: मुस्लिम क्षेत्रों में बुर्खे की आड़ में होने वाली फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए नई पहल शुरू की गयी है. मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में बने पोलिंग स्टेशन पर बाल विकास एवं पुष्टाहार में तैनात महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात किया गया है. यह महिला एजेंट बुर्खे में वोट डालने आने वाली हर महिला की आईडी और उनका चेहरा देखने के बाद ही उन्हें वोट डालने जाने दे रही है. अब तक किसी भी तरह का फर्जी वोट डालने का मामला सामने नहीं आया है.
निर्वाचन अधिकारी की तरफ से तैनात एजेंट लईका ने बताया, कि यह पहल पहली बार हुआ है. हम लोग मुरादाबाद के सदर ब्लॉक में तैनात है. यहां बुर्खे में आने वाली महिलाओं की आईडी से चेहरा मिलाने के बाद ही वोट डालने के लिए भेजा जा रहा है. अब तक किसी भी तरह की फर्जी वोट का मामला सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े-मेरठ में योगी का विरोधियों पर तगड़ा हमला, बोले- कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए अपना परिवार पहले, मोदी के लिए राष्ट्र पहले - CM Yogi In Western U