पोकरण. शहर के मंगलपुर क्षेत्र में बूथ संख्या 100 में फर्जी मतदान को लेकर विवाद हो गया. मतदान केंद्र के अंदर बैठे बूथ एजेंट गोपाल जोशी और मतदाता धर्मेंद्र दिशा के बीच जमकर हाथापाई हुई. एक बार तो बूथ पर अफरा-तफरी मच गई. सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जोशी, नारायण रंगा ने बीचबचाव किया.
बूथ अधिकारी ने इसकी सूचना उपखंड अधिकारी और पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पोकरण पुलिस टीम जाप्ता लेकर पहुंची और मामले को शांत किया. उपखंड अधिकारी प्रभज्योत गिल मौके पहुंचे. मंगलपुर स्कूल ग्राउंड में आवारा घूम रहे लोगों को बाहर निकाल बूथ अधिकारी को पाबंद किया गया कि ग्राउंड के अंदर कोई खड़ा नहीं रहेगा. एजेंट कमरे के अंदर बैठेंगे. बाहर कोई नहीं घूमेगा. मतदाता अंदर आएं, मतदान करें और तुरंत बाहर निकल जाएं.
जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान से जुड़े विवाद देखने में आ रहे हैं. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है. उनका आरोप है कि बायतु में उनके पोलिंग एजेंट को बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन पर उनके नाम के आगे पट्टी लगा दी गई है.
वहीं जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की गई है. उन्होंने कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बूथ में मतदान हो रहा है और दूसरी ओर बाहर निर्दलीय प्रत्याशी का बैनर लगे हुए हैं.