ETV Bharat / state

दरभंगा में फर्जी TTE टिकट चेक करते समय पकड़ाया, पूछने पर बोला- 'रेलवे में ड्राइवर बनने का था सपना' - Fake TTE arrest

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2024, 10:27 PM IST

Darbhanga Railway Station : रेलवे का ड्राइवर बनने का सपना था लेकिन बन गया 420. जी हां दरभंगा में एक युवक फर्जी टीटीई बनकर टिकट चेक कर रहा था. गले में फर्जी आईकार्ड लटकाकर टिकट चेक करते समय वो धरा गया. उसके खिलाफ कई दिन पहले केस

फर्जी टीटीई गिरफ्तार
फर्जी टीटीई गिरफ्तार (ETV Bharat)

दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी टीटीई समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 13212 पर चढ़ा और यात्रियों के टिकट की जांच करने लगा. इसी क्रम में एक यात्री को शंका हुई. उसने उसकी फोटो खींची और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी. इस सूचना का सत्यापन करने के बाद टाइगर स्क्वाड के चंद्र किशोर यादव और धर्मेद्र कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया.

दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार : फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई. रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना 26 अगस्त को ही दी गई थी. जिसके बाद से प्रशासन सजग तौर पर सूचना सत्यापन और इस तरह के असाजिक तत्व पर नजर बनाए हुए था. इसी क्रम में मंगलवार को दरभंगा स्टेशन से इसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं पकड़े गए फर्जी टीटी ने कहा कि वह रेलवे की तैयारी कर रहा है और मेरी इच्छा रेलवे ड्राइवर बनने की है.

दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार
दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार (ETV Bharat)

'यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं' : आगे उसने अपनी गलती मानी, हालांकि उसने कहा कि वो टिकट चेक नहीं कर रहा था. बस ऐसे ही आया था. इस संदर्भ में समस्तीपुर मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि ''हम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानते हैं. इस प्रकार के किसी भी अनुचित कार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें. आपका सहयोग हमें बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है.''

ये भी पढे़ं-

दरभंगा : समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी टीटीई समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 13212 पर चढ़ा और यात्रियों के टिकट की जांच करने लगा. इसी क्रम में एक यात्री को शंका हुई. उसने उसकी फोटो खींची और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी. इस सूचना का सत्यापन करने के बाद टाइगर स्क्वाड के चंद्र किशोर यादव और धर्मेद्र कुमार ने त्वरित करवाई करते हुए दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया.

दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार : फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई. रेलवे प्रशासन को इसकी सूचना 26 अगस्त को ही दी गई थी. जिसके बाद से प्रशासन सजग तौर पर सूचना सत्यापन और इस तरह के असाजिक तत्व पर नजर बनाए हुए था. इसी क्रम में मंगलवार को दरभंगा स्टेशन से इसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं पकड़े गए फर्जी टीटी ने कहा कि वह रेलवे की तैयारी कर रहा है और मेरी इच्छा रेलवे ड्राइवर बनने की है.

दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार
दरभंगा में फर्जी टीटीई गिरफ्तार (ETV Bharat)

'यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं' : आगे उसने अपनी गलती मानी, हालांकि उसने कहा कि वो टिकट चेक नहीं कर रहा था. बस ऐसे ही आया था. इस संदर्भ में समस्तीपुर मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि ''हम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोपरि मानते हैं. इस प्रकार के किसी भी अनुचित कार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें. आपका सहयोग हमें बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने में सहायता प्रदान करता है.''

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.