लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 पदों के लिए 17 व 18 फरवरी को हुई परीक्षा पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी. सरकार ने अगले छह माह में एक बार फिर से परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया था. ऐसे में भर्ती में आवेदन करने वाले 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तारीख का इंतजार है. इसी बीच गुरुवार को यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का एक पत्र वायरल हुआ, जिसमें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया गया था. हालांकि, कुछ ही देर में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने इस लेटर को फर्जी बताते हुए खंडन कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में लिखा गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 परीक्षा का आयोजन अब 20 व 21 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. हालांकि, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिस को फर्जी बताते हुए इस पर स्पष्टीकरण जारी किया है. बोर्ड गुरुवार को सोशल मीडिया में स्पष्ट किया कि, “आरक्षी भर्ती-23 की लिखित परीक्षा के संबंध में फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है. इस प्रकार का कोई पत्र बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है. परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी.
भर्ती बोर्ड और यूपी पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की तैयारी कर रहे 48 लाख से भी अधिक अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही किसी भी प्रकार फर्जी खबर या नोटिस के दावों पर भरोसा न करें. बोर्ड ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और आधिकारिक X हैंडल @Upprpb पर प्रकाशित होने वाले अपडेट्स पर ही भरोसा करें. बता दें, भर्ती बोर्ड ने 23 दिसंबर 2023 को कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए भर्ती निकली थी, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 17 व 18 फरवरी को सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई और 2385 एग्जाम सेंटर में करीब 43 लाख लोगों ने एग्जाम दिया था. हालांकि, दोनों ही दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर हंगामा बरपा व सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: देश का सबसे बड़ा एग्जाम संपन्न, दो पुलिसकर्मी समेत 244 सॉल्वर गिरफ्तार