कैमूर: बिहार में शराब तस्करों की लिस्ट में अब हाई प्रोफाइल घर के पुरुष और महिलाएं भी शामिल हो रही है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आ रहा है. जहां उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने एक फर्जी पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. दोनों पुलिस से बचने के लिए पति पत्नी बनकर कर हरियाणा से लग्जरी कार में शराब की खेप को बिहार ला रहे थे.
हरियाणा से लाया जा रहा था खैप: मिली जानकारी के अनुसार, शराब की खेप को हरियाणा से बिहार के हाजीपुर सप्लाई करना था. लेकिन इसकी गुप्त सूचना मिलते ही कैमूर में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा कि मोहम्मद फिरोज और उसकी महिला दोस्त रीमा सिंह कई वर्षों से शराब की तस्करी करते आ रहे थे.
लग्जरी गाड़ी भी की जब्त: वहीं, मंगलवार को जब दोनों शराब की खेप के साथ लग्जरी गाड़ी से आ रहे थे तो रंगे हाथ पकड़े गए. मामले को लेकर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हर माह शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जांच के दौरान 7 लोगो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. जंच के दौरान कुल 751 लीटर शराब बरामद किया गया है.
"एक स्विफ्ट डिजार कार को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे. जांच के दौरान गाड़ी की डिक्की से 50 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में पता चला कि होली में खपाने के लिए शराब को हरियाणा से बिहार के हाजीपुर जरुआ चौक सप्लाई करना था. दोनों अब तक दो बार शराब की तस्करी में शामिल हुए है. हमारी टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है." - अशोक कुमार, उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर भभुआ
इसे भी पढ़े- छपरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 18 कार्टन शराब जब्त