जशपुर : पुलिस ने जाली नोट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से 75 हजार के नकली और 49 हजार के असली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. बताया जा रहा है आरोपी नकली नोटों को ओड़िसा से लाया था.जिसे वो छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वाला था.लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया.
पुलिस ने की घेराबंदी : सूचना के आधार ओर बागबहार पुलिस की टीम ने भरारी नाला के पास घेराबंदी की. इसी दौरान कार में सवार 3 व्यक्ति को पुलिस के आने की भनक लग गई . वे मौका पाकर जंगल की ओर भाग गए. इसमें से एक व्यक्ति कार की पिछली सीट पर बैठा मिला. पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो ड्राइविंग सीट के पीछे एक बैग में 500 रुपए के जाली 75 हजार रुपए के नोट मिले.इसी बैग में 49 हजार रुपए के असली नोट भी जब्त किए गए.
''बागबहार पुलिस ने नकली नोट का व्यवसाय करने वाले गैंग के सदस्य आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो को गिरफ्तार किया गया है, वहीं फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है.'' शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर
आरोपी सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया कि उसके साथी ने असली नोटों के बदले पांच गुना नकली नोट ओड़िसा से मिलने की बात कही थी.जिसके बाद वो 49 हजार की व्यवस्था करके भरारी नाला आया था. जहां ओड़िसा की पार्टी ने दूसरे दिन आने को कहा था. ओड़िसा के व्यक्ति ने सैम्पल दिखाने के बाद 75 हजार के नकली नोट दिए थे.बाकी का नोट वो लाने वाला था.लेकिन इससे पहले ही पुलिस आ गई.