नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस का आला अधिकारी बताकर भोले भाले लोगों को ठगा करता था. सब्जी मंडी थाना पुलिस ने जिस शातिर को गिरफ्तार किया है वो खुद को क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर बताकर ठगी किया करता था. आरोपी या नाम अयूब खान है और वो दीपक चौधरी नाम का फर्जी आईकार्ड दिखाकर लोगों के साथ ठगी करता था. आरोपी लोगों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में बुलाकर उनके साथ वारदात को अंजाम देता था. फिल्हाल क्राइम ब्रांच का ये नकली इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि ये आरोपी लोगो को अपने झांसे में फंसाकर उनके रुके हुए काम निकालने का लालच देकर उनसे ठगी किया करता था. सब्जी मंडी थाना पुलिस को 29 जनवरी को एक शिकायत मिली थी जिसमे मुंबई निवासी हीरेन ने बताया कि रेल के सफर के दौरान उनकी मुलाकात दीपक चौधरी नाम के शख्स से हुई, जिसने खुद को क्राइम ब्रांच यूनिट में इंस्पेक्टर बताया और कहा की वो उन्हें कोर्ट द्वारा जब्त गाड़ियों को सस्ते दाम में ऑक्शन में दिलवा सकता है.
आरोपी ने उन्हें तीस हजारी कोर्ट में बुलाया और मुलाकात की. 5 लाख 30 हजार रुपये में इनोवा क्रिस्टा गाड़ी दिलाने की बात तय हुई. दोनो के बीच बात फाइनल हुई और ढाई लाख रुपये एडवांस के साथ पीड़ित ने आरोपी को अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की ओरिजिनल कॉपी भी दी, उसके बाद आरोपी से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंगोलपुरी में खूनी होली, जमीनी विवाद में परिवार पर लोहे की रॉड से हमला, एक की मौत - Firing In Mangolpuri
वहीं इसी तरह की दूसरी शिकायत 14 मार्च को एक बार फिर पुलिस को मिली, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दीपक चौधरी नाम के शख्स ने उसे ऑक्शन में दो आईफोन दिलाने की बात कही और बदले में उससे तीस हजारी कोर्ट में बुलाकर डेढ़ लाख रुपए भी लिए. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी सदर बाजार, SHO सब्जी मंडी राम मनोहर मिश्रा के नेतृत्व में एसआई विनोद, दीपक एएसआई अशोक नागर, हेड कांस्टेबल संदीप और अन्य स्टाफ ने काम किया.
पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरी हजारी कोर्ट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया.पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी का नाम अयूब खान है, जो ईस्ट विनोद नगर इलाके में रहता है. जिस पर चीटिंग के कई मामले पहले भी दर्ज है. सब्जी मंडी थाने के एएसआई अशोक नगर ने मामले में और गहनता से पड़ताल करते हुए,सीनियर अधिकारियों के साथ योजना बनाकर आरोपी को ट्रैप कर लिया. आरोपी को ट्रैप करने के लिए पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, लोकल सोर्स की मदद लेकर ईस्ट विनोद नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बनाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. उसने दीपक चौधरी के नाम का एक फर्जी आई कार्ड भी बनाया हुआ था. वह लोगो को अपना नाम दीपक चौधरी उर्फ दीपक डेढा बताता था. उस पर साल 2007 से 2014 के बीच दिल्ली के अलग-अलग थानों में चीटिंग के कई मामले दर्ज हैं. वह रेल में सफर के दौरान लोगों से दोस्ती कर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बनाता था.
फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी अयूब खान उर्फ दीपक चौधरी उर्फ दीपक डेढा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से ट्राउजर और स्पोर्ट्स शूज बरामद किए गए हैं, जिन्हें आरोपी ज्यादातर पहन कर तीस हजारी कोर्ट के आसपास घूमता था.साथ ही एक फर्जी आई कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है, वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से पीड़ितों से ठगी हुई रकम भी बरामद की है.
ये भी पढ़ें- नोएडा में 14 लाख के मादक पदार्थ के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - Noida Two Smuggler Arrested