ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया था फर्जी परीक्षार्थी, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार, संदेह के घेरे में स्कूल प्रशासन - NEET UG Exam 2024 - NEET UG EXAM 2024

Fake candidates in Muzaffarpur: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 के लिए बिहार के 35 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 1.39 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में कई जगह से फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना है. मुजफ्फरपुर में भी कथित रूप से एक फर्जी छात्र पकड़ा गया था. पढ़ें, विस्तार से.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 9:14 PM IST

मुजफ्फरपुर: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान कई जगहों पर सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जाने की सूचना है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में भी कथित रूप एक छात्र की जगह परीक्षा देने आए डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया था.

एसपी ने की जांचः मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने उसके पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले फर्जी अभ्यर्थी फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. मामला सामने आने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित सोमवार को उक्त स्कूल में जांच के लिए पहुंचे.

चार लाख में हुआ था सौदाः पुलिस की जांच में पता चला कि फरार डमी अभ्यर्थी जोधपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. उससे 4 लाख में सौदा हुआ था. बताया गया कि केंद्र पर अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच हुई थी, जिसमें फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी की मालीघाट स्थित एक स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन, अभ्यर्थी फरार हो चुका था.

"स्कूल के प्रबंधन द्वारा किसी भी तरीके की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. इस मामले में पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी."- अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपी

निगरानी के लिए AI का इस्तेमालः बता दें कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए पहली निगरानी के लिए एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. NTA इस साल एनालिटिकल टूल्स और टेक्नोलॉजी से सभी कैंडिडेट्स के आचरण पर कड़ी नजर रखेगी. इसके अलावा एआई बॉयोमीट्रिक और फोटो का एनालिसिस करके फेक कैंडिडेट्स की पहचान करेगा.

इसे भी पढ़ेंः NEET UG पेपर लीक मामले में अब तक बिहार से 9 सॉल्वर गिरफ्तार, राहुल गांधी बोले-'23 लाख छात्रों के साथ धोखा' - NEET Paper Leak Case

इसे भी पढ़ेंः '5-5 लाख में हुई थी डील', NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में खुलासा, पटना से MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार - NEET UG 2024 Paper Leak

मुजफ्फरपुर: मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2024) 5 मई रविवार को संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान कई जगहों पर सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े जाने की सूचना है. मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में भी कथित रूप एक छात्र की जगह परीक्षा देने आए डमी अभ्यर्थी पकड़ा गया था.

एसपी ने की जांचः मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने उसके पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले फर्जी अभ्यर्थी फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद स्कूल प्रबंधक द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई. मामला सामने आने के बाद सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित सोमवार को उक्त स्कूल में जांच के लिए पहुंचे.

चार लाख में हुआ था सौदाः पुलिस की जांच में पता चला कि फरार डमी अभ्यर्थी जोधपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के थर्ड सेमेस्टर का छात्र था. उससे 4 लाख में सौदा हुआ था. बताया गया कि केंद्र पर अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक जांच हुई थी, जिसमें फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. मामले को लेकर सिटी एसपी ने बताया कि रविवार की देर रात सूचना मिली थी की मालीघाट स्थित एक स्कूल में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया था. सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन, अभ्यर्थी फरार हो चुका था.

"स्कूल के प्रबंधन द्वारा किसी भी तरीके की लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. इस मामले में पुलिस के बयान पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जाएगी. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी."- अवधेश सरोज दीक्षित, सिटी एसपी

निगरानी के लिए AI का इस्तेमालः बता दें कि परीक्षा में गड़बड़ी को रोकने के लिए पहली निगरानी के लिए एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. NTA इस साल एनालिटिकल टूल्स और टेक्नोलॉजी से सभी कैंडिडेट्स के आचरण पर कड़ी नजर रखेगी. इसके अलावा एआई बॉयोमीट्रिक और फोटो का एनालिसिस करके फेक कैंडिडेट्स की पहचान करेगा.

इसे भी पढ़ेंः NEET UG पेपर लीक मामले में अब तक बिहार से 9 सॉल्वर गिरफ्तार, राहुल गांधी बोले-'23 लाख छात्रों के साथ धोखा' - NEET Paper Leak Case

इसे भी पढ़ेंः '5-5 लाख में हुई थी डील', NEET UG परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में खुलासा, पटना से MBBS छात्र समेत 5 गिरफ्तार - NEET UG 2024 Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.