ETV Bharat / state

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 17 युवतियां सहित 32 गिरफ्तार - NOIDA FAKE CALL CENTER BUSTED

-नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा -नामी ट्रैवल कंपनी का कर्मचारी बनकर होटल बुक कराने के नाम पर करते थे ठगी

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश
नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नामी ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी बनकर होटल की फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने युवक और युवती सहित 32 लोगों को हिरासत में लिया है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना पर थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह लोग टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के नाम से जगह-जगह अपना ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी करते थे. इन ठगों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि ये लोग रिफंड पॉलिसी एवं मेंबरशिप के नाम पर ठगी करते थे, अपने पैकेज में बतायी गई शर्ताे के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते थे, जब पीड़ित ग्राहक इनके कस्टमर केयर पर फोन करते थे, तो यह लोग उन्हे बहकाते थे. कोई संतोषजनक जवाब नही देते थे. पीड़ित ग्राहकों के ज्यादा कॉल करने पर यह लोग उनके मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते थे. यह लोग ग्राहकों को अपने लुभावने वादों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे थे.

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश (ETV BHARAT)

गिरफ्तार आरोपियों में 17 युवतियां: डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इनपुट मिला था, कि जिले में ऐसे कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जो नामी ट्रैवल कंपनी का कर्मचारी बनकर होटल बुक कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसके बाद कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने के कई टीमें बनाई गई. शनिवार को पुलिस ने थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में छापेमारी की और कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 17 युवतियां और 15 युवक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, अमेरिकी नागरिकों को बना रहे थे शिकार, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

नोएडा में विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 43 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नामी ट्रैवल एजेंसी के कर्मचारी बनकर होटल की फर्जी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का नोएडा पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. इस दौरान पुलिस ने युवक और युवती सहित 32 लोगों को हिरासत में लिया है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक सूचना पर थाना सेक्टर 63 पुलिस ने सेक्टर 63 के एच- ब्लॉक में चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. यह लोग टूर एंड ट्रैवल एजेंसी के नाम से जगह-जगह अपना ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी करते थे. इन ठगों ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है.

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने आगे बताया कि ये लोग रिफंड पॉलिसी एवं मेंबरशिप के नाम पर ठगी करते थे, अपने पैकेज में बतायी गई शर्ताे के अनुसार सेवाएं उपलब्ध नहीं कराते थे, जब पीड़ित ग्राहक इनके कस्टमर केयर पर फोन करते थे, तो यह लोग उन्हे बहकाते थे. कोई संतोषजनक जवाब नही देते थे. पीड़ित ग्राहकों के ज्यादा कॉल करने पर यह लोग उनके मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते थे. यह लोग ग्राहकों को अपने लुभावने वादों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे रहे थे.

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश (ETV BHARAT)

गिरफ्तार आरोपियों में 17 युवतियां: डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इनपुट मिला था, कि जिले में ऐसे कॉल सेंटर संचालित किए जा रहे हैं, जो नामी ट्रैवल कंपनी का कर्मचारी बनकर होटल बुक कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसके बाद कॉल सेंटर का पर्दाफाश करने के कई टीमें बनाई गई. शनिवार को पुलिस ने थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में छापेमारी की और कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में 17 युवतियां और 15 युवक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, अमेरिकी नागरिकों को बना रहे थे शिकार, तरीका जानकर रह जाएंगे हैरान

नोएडा में विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 43 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.