ETV Bharat / state

'लंदन पास' की तर्ज पर वाराणसी स्मार्ट सिटी दे रहा सुविधाएं, जानिए कैसे मिलेगा लाभ - Facilities in Banaras

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 1:42 PM IST

अगर आप वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक ही प्लेटफार्म से तमाम सुविधाएं मिलने वाली हैं. ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आप अपनी सारी जिम्मेदारियों को स्मार्ट सिटी (Smart City Varanasi) से शेयर करके लाभ ले सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग में स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाएगा.

वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा.
वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा. (Photo Credit-Etv Bharat)

वाराणसी में मिलेंगी लंदन जैसी सुविधाएं. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के मंदिर में सुगम दर्शन कैसे होंगे, बनारस दर्शन का लाभ कैसे मिलेगा, आपके वाहन की पार्किंग की व्यवस्था कहां होगी या फिर गंगा में क्रूज का आनंद लेने के लिए क्या करना होगा. अब आप को इन सभी झंझटों में पड़ने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल स्मार्ट सिटी की तरफ से विशेष डिजिटल ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है. इसके माध्यम से आप बेफिक्र होकर काशी आ सकते हैं. लगभग 6 महीने पहले शुरू हुई इस सुविधा का लाभ अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया है.

वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा.
वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा. (Photo Credit-Etv Bharat)


स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों के सामने उलझन इसी बात की रहती है कि बनारस में तमाम सुविधाओं का लाभ आसानी से कैसे मिल पाएगा. कभी क्रूज बुक करना है तो कभी किसी मंदिर में दर्शन करना है. कभी पार्किंग के लिए जगह चाहिए तो कभी किसी अन्य वीआईपी सुविधा का लाभ. इन सबके लिए अलग-अलग जगह जाना होता है या फिर अलग-अलग प्लेटफार्म पर बुकिंग करनी होती है जो परेशानी भरा काम है. बहरहाल अब बनारस आने वालों को लंदन पास की तर्ज पर विशेष सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल से की है.

वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा.
वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा. (Photo Credit-Etv Bharat)


पीआरओ स्मार्ट सिटी का कहना है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन से लेकर अलकनंदा और अन्य क्रूज की बुकिंग हो या फिर वर्चुअल म्यूजियम से लेकर सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो का मजा. अगर आप अपनी फोर व्हीलर से आ रहे हैं तो उसके पार्किंग की व्यवस्था हो या फिर सिटी बस और काशी दर्शन इलेक्ट्रिक बस सेवा की टिकट बुकिंग इन सबके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर बुकिंग कराई जा सकती है. पहली बार देश में एक ऐसी सुविधा शुरू की गई है जो लंदन पास की तर्ज पर काम कर रही है.


बता दें. लंदन में लंदन पास नाम से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां सारी सुविधाओं के लिए एक पास होता है. यदि वहां कोई जाता है तो उसे टैक्सी, इलेक्ट्रॉनिक बस समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने-फिरने के लिए पास की सुविधा एक वेबसाइट और ऐप पर मिल जाती है. लंदन पास नाम का यह ऐप लंबे वक्त से वहां काम कर रहा है. लंदन पास' की तर्ज पर वाराणसी में पहली बार ऐसी सुविधा शुरू की गई है. सुविधा के बारे में अभी बहुत से लोगों को पता नहीं है जिसका लाभ लोग नहीं ले पाते हैं. यहां एक साथ एक प्लेटफार्म पर आठ सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है.




वाराणसी आने वाले पर्यटक इस ऐप kashi darshan या वेबसाइट www.darshan.kashi.gov.in का इस्तेमाल करते हैं तो पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. वेबसाइट और ऐप दोनों पर आते ही सारी सुविधाओं के लिए पेमेंट एक साथ या अलग अलग भी कर सकते हैं. यूजर को अपना नाम, मोबाइल नंबर, तारीख और अन्य कुछ जानकारियां भरने के बाद पेमेंट करना होगा. सब चीजों का एक कंपाइल पेमेंट होने के साथ एक क्यूआर कोड जनरेट होगा जो आपके मोबाइल फोन पर मैसेज और मेल के जरिए पहुंच जाएगा. बस आप जहां भी जाएंगे, इस क्यूआर कोड को दिखाएंगे, यह कर कोड ही आपके काशी पास का काम करेगा और एक साथ एक प्लेटफार्म के जरिए आप काशी में आठ सुविधाओं का लाभ लेकर अपनी काशी यात्रा को आसान बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें : सावन के पहले काशी को मिलेगा सारंगनाथ कॉरिडोर का तोहफा, जानिए महत्व और प्लान के बारे में - Sarangnath Mahadev Temple

यह भी पढ़ें : अब आपका ज्ञान बदलेगा मोहल्ले की सूरत; नगर निगम आपसे ही पूछकर बनाएग आपकी गली को सुंदर - Varanasi News

वाराणसी में मिलेंगी लंदन जैसी सुविधाएं. (Video Credit-Etv Bharat)

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ के मंदिर में सुगम दर्शन कैसे होंगे, बनारस दर्शन का लाभ कैसे मिलेगा, आपके वाहन की पार्किंग की व्यवस्था कहां होगी या फिर गंगा में क्रूज का आनंद लेने के लिए क्या करना होगा. अब आप को इन सभी झंझटों में पड़ने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल स्मार्ट सिटी की तरफ से विशेष डिजिटल ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है. इसके माध्यम से आप बेफिक्र होकर काशी आ सकते हैं. लगभग 6 महीने पहले शुरू हुई इस सुविधा का लाभ अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लिया है.

वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा.
वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा. (Photo Credit-Etv Bharat)


स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथालिया का कहना है कि यहां आने वाले पर्यटकों के सामने उलझन इसी बात की रहती है कि बनारस में तमाम सुविधाओं का लाभ आसानी से कैसे मिल पाएगा. कभी क्रूज बुक करना है तो कभी किसी मंदिर में दर्शन करना है. कभी पार्किंग के लिए जगह चाहिए तो कभी किसी अन्य वीआईपी सुविधा का लाभ. इन सबके लिए अलग-अलग जगह जाना होता है या फिर अलग-अलग प्लेटफार्म पर बुकिंग करनी होती है जो परेशानी भरा काम है. बहरहाल अब बनारस आने वालों को लंदन पास की तर्ज पर विशेष सुविधा दी जा रही है. इस सुविधा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल से की है.

वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा.
वाराणसी में मिलेगी लंदन पास जैसी सुविधा. (Photo Credit-Etv Bharat)


पीआरओ स्मार्ट सिटी का कहना है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन से लेकर अलकनंदा और अन्य क्रूज की बुकिंग हो या फिर वर्चुअल म्यूजियम से लेकर सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो का मजा. अगर आप अपनी फोर व्हीलर से आ रहे हैं तो उसके पार्किंग की व्यवस्था हो या फिर सिटी बस और काशी दर्शन इलेक्ट्रिक बस सेवा की टिकट बुकिंग इन सबके लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर बुकिंग कराई जा सकती है. पहली बार देश में एक ऐसी सुविधा शुरू की गई है जो लंदन पास की तर्ज पर काम कर रही है.


बता दें. लंदन में लंदन पास नाम से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां सारी सुविधाओं के लिए एक पास होता है. यदि वहां कोई जाता है तो उसे टैक्सी, इलेक्ट्रॉनिक बस समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने-फिरने के लिए पास की सुविधा एक वेबसाइट और ऐप पर मिल जाती है. लंदन पास नाम का यह ऐप लंबे वक्त से वहां काम कर रहा है. लंदन पास' की तर्ज पर वाराणसी में पहली बार ऐसी सुविधा शुरू की गई है. सुविधा के बारे में अभी बहुत से लोगों को पता नहीं है जिसका लाभ लोग नहीं ले पाते हैं. यहां एक साथ एक प्लेटफार्म पर आठ सुविधाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है.




वाराणसी आने वाले पर्यटक इस ऐप kashi darshan या वेबसाइट www.darshan.kashi.gov.in का इस्तेमाल करते हैं तो पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. वेबसाइट और ऐप दोनों पर आते ही सारी सुविधाओं के लिए पेमेंट एक साथ या अलग अलग भी कर सकते हैं. यूजर को अपना नाम, मोबाइल नंबर, तारीख और अन्य कुछ जानकारियां भरने के बाद पेमेंट करना होगा. सब चीजों का एक कंपाइल पेमेंट होने के साथ एक क्यूआर कोड जनरेट होगा जो आपके मोबाइल फोन पर मैसेज और मेल के जरिए पहुंच जाएगा. बस आप जहां भी जाएंगे, इस क्यूआर कोड को दिखाएंगे, यह कर कोड ही आपके काशी पास का काम करेगा और एक साथ एक प्लेटफार्म के जरिए आप काशी में आठ सुविधाओं का लाभ लेकर अपनी काशी यात्रा को आसान बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें : सावन के पहले काशी को मिलेगा सारंगनाथ कॉरिडोर का तोहफा, जानिए महत्व और प्लान के बारे में - Sarangnath Mahadev Temple

यह भी पढ़ें : अब आपका ज्ञान बदलेगा मोहल्ले की सूरत; नगर निगम आपसे ही पूछकर बनाएग आपकी गली को सुंदर - Varanasi News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.