ETV Bharat / state

फेसबुक फ्रेंड ने फिल्मों में काम दिलाने के बहाने युवती को कानपुर से लखनऊ बुलाया, दोस्तों के साथ किया गैंगरेप - Lucknow girl gang raped - LUCKNOW GIRL GANG RAPED

राजधानी के चिनहट थानार्न्तगत होटल में युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. युवती ने 3 लोगों के खिलाफ फिल्माों में काम दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप की तहरीर चिनहट थाने में दी है.

फेसबुक फ्रेंड ने युवती के साथ किया गैंगरेप.
फेसबुक फ्रेंड ने युवती के साथ किया गैंगरेप. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2024, 3:30 PM IST

लखनऊ : राजधानी के चिनहट थानार्न्तगत होटल में युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. युवती ने 3 लोगों के खिलाफ फिल्माों में काम दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप की तहरीर चिनहट थाने में दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मूल रूप से कानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड विपिन सिंह तथा उसके दोस्तों पर लखनऊ में बेहोश कर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि मुझे मूवी डाइरेक्टर से मुलाकात करा काम दिलवाने के बहाने विपिन अपनी स्कार्पियो से उसे लेकर चिनहट के देवा रोड स्थित आफिस लाया. यहां किसी शख्स को डायरेक्टर बताकर मुलाकात करवाई. लौटते समय कार में दो अन्य युवकों हिमांशु सिंह और विनाम सिंह को बिठा लिया. आरोप है कि रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. जब होश में आई तो मटियारी चौराहे स्थित होटल में थी.

चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़िता तथा विपिन की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. युवती ने विपिन से भोजपुरी फिल्मों में डांस करने की इच्छा जताई. जिसके बाद 28 अगस्त को युवती कानपुर से लखनऊ आई और विपिन के साथ चिनहट के देवा रोड स्थित रॉयल कंस्ट्रक्शन के आफिस गई थी. वापसी में इनकी गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया था. फिलहाल युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दो आरोपियों को हिराासत में लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPS की बेटी की मौत, लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी, हॉस्टल रूम में मिली लाश - IPS daughter Anika dies in Lucknow

लखनऊ : राजधानी के चिनहट थानार्न्तगत होटल में युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. युवती ने 3 लोगों के खिलाफ फिल्माों में काम दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप की तहरीर चिनहट थाने में दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मूल रूप से कानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने अपने फेसबुक फ्रेंड विपिन सिंह तथा उसके दोस्तों पर लखनऊ में बेहोश कर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस को बताया है कि मुझे मूवी डाइरेक्टर से मुलाकात करा काम दिलवाने के बहाने विपिन अपनी स्कार्पियो से उसे लेकर चिनहट के देवा रोड स्थित आफिस लाया. यहां किसी शख्स को डायरेक्टर बताकर मुलाकात करवाई. लौटते समय कार में दो अन्य युवकों हिमांशु सिंह और विनाम सिंह को बिठा लिया. आरोप है कि रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया. जब होश में आई तो मटियारी चौराहे स्थित होटल में थी.

चिनहट थाना प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़िता तथा विपिन की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. युवती ने विपिन से भोजपुरी फिल्मों में डांस करने की इच्छा जताई. जिसके बाद 28 अगस्त को युवती कानपुर से लखनऊ आई और विपिन के साथ चिनहट के देवा रोड स्थित रॉयल कंस्ट्रक्शन के आफिस गई थी. वापसी में इनकी गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया था. फिलहाल युवती की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. दो आरोपियों को हिराासत में लिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में IPS की बेटी की मौत, लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी, हॉस्टल रूम में मिली लाश - IPS daughter Anika dies in Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.