रायपुर: छत्तीसगढ़ में अचानक से फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डेढ़ घंटे के लिए डाउन हो गया. सर्वर डाउन होने के बाद लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम को लॉगिन नहीं कर पाए. करीब एक घंटे के बाद सर्वर ठीक गया और लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वापस एक्टिव हो गए. ज्यादातर लोगों को शुरुआत में ये पता नहीं चल पाया कि आखिरकार सर्वर डाउन क्यों हुआ. जबतक सर्वर ठीक नहीं हुआ लोग एक दूसरे से इस बात की जानकारी जुटाते रहे.
रात 8 बजकर 52 मिनट पर डाउन हुआ सर्वर: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात 8.52 पर यह सर्वर डाउन हुआ था. जिससे लोग काफी परेशान नजर आए. रात के वक्त ज्यादातर लोग रील्स और वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोड करते हैं सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन्ही लोगों को करना पड़ा. हालाकि जब सर्वर ठीक हो गया तो सभी ने चैन की सांस ली.
काफी देर तक मैं फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करने की कोशिश करता रहा लेकिन वो ओपन नहीं हो पाया. घर पर शादी का आयोजन था. कई तस्वीरों को फेसबुक पर डालना था. घर के लोग भी चाहते थे कि जल्दी से फेसबुक पर फोटो अपडेट हो जाए. बार बार कोशिश करने पर सिर्फ एक मैसेज प्लैश हो रहा था कि ट्राय अगेन. मुझे लगा कि शायद लॉगिन का प्राब्लम है. बाद में पता चला कि सर्वर डाउन होने का इश्यू है. - अख्तर अहमद, फैजनगर निवासी, बिलासपुर
इंस्टाग्राम में काफी देर से अपना वीडियो पोस्ट करने की कोशिश कर रहा था. वीडियो जब अपलोड नहीं हुआ था मैंने दोस्त से बात की. सभी ने बताया कि सर्वर की दिक्कत आ रही है. सर्वर डाउन के चलते मुझे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. - मोहम्मद आरिफ, जूनी लाइन, बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के यूजर्स परेशान: छ्त्तीसगढ़ के ज्यादातर युवा रात के वक्त ही अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए अपने दोस्तों से जुड़ते हैं. हमेशा की तरह आज भी छत्तीसगढ़ के यूजर्स रात के वक्त जैसे ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जाने की कोशिश की लॉगिन का इश्यू सामने आने लगा. कुछ लोगों को तो लगा कि शायद फोन में प्राब्लम है. कई लोगों ने फोन और अपने लैपटॉप को रिस्टार्ट भी कर दिया. जब सर्वर ठीक हो गया तो छत्तीसगढ़ के यूजर्स ने राहत की सांस ली और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हो गए.