इंदौर. दरअसल, इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक दुकान संचालक की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. बेटे की मृत्यु के बाद भी उसके माता-पिता ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसकी आंखें डोनेट (Eye donation) करने का फैसला किया, जिससे वे किसी जरूरतमंद के काम आ सकें. वहीं एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.
क्या है पूरा मामला?
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक लोहा मंडी ब्रिज पर शनिवार 6:00 बजे राहुल बगानी अपनी एक्टिवा समेत अचानक गिर गए. इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार लोडिंग वाहन उसके ऊपर से गुजर गया. हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने राहुल के परिजनों को एक्सीडेंट की सूचना देकर बुलाया और रावजी बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
Read more - इंदौर रेलवे स्टेशन देगा एयरपोर्ट को मात, 7 मंजिला नए टर्मिनल में होगी 26 लिफ्ट 17 एस्केलेटर ढाई साल के बच्चे पर थार जीप चढ़ाई, मां बचाने आई तो उसे भी कुचलने का प्रयास |
पोस्टमॉर्टम से पहले परिवार ने किया महादान
घटनास्थल से पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान परिजनों ने राहुल की आंखें किसी जरूरतमंद को दान करने का फैसला किया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि रानीपुर में राहुल की साबुन की दुकान है और वह ट्रांसपोर्ट पर बिल्टी लेने के लिए आया था और वापस दुकान लौट रहा था. परिजनों ने बताया कि राहुल परिवार का एक इकलौता बेटा था. वहीं पुलिस ने लोडिंग गाड़ी जब्त कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.