बेतिया: बिहार के बेतिया में रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जहां नरकटियागंज नगर के पकड़ी ढाला और कॉलेज रोड में संचालित नर्सिंग होम के दो चिकित्सकों से बदमाशों ने फोन कर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इनमें रहमान हॉस्पिटल के संचालक डा. ए रहमान और सुन्दरम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डा. बी के चौहान शामिल हैं. दोनों को बदमाशों ने 21 और 22 फरवरी को फोन कर दस-दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने फोन करके कहा कि 10 लाख पहुंचाओं नहीं तो जान से हाथ धो बैठोंगे.
बेतिया में दो डॉक्टरों से रंगदारी: इधर रंगदारी मांगे जाने के बाद चिकित्सक सहमे हुए हैं. नरकटियागंज पुरानी बाजार वार्ड संख्या 2 निवासी डॉक्टर ए रहमान ने बताया कि उनके मोबाइल फोन पर 21 फरवरी को करीब 3 बजे फोन कर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी. और फिर 22 फरवरी को 11:30 बजे दोबारा फोन कर रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धो देने की धमकी दी गयी.
10 लाख दो नहीं तो मार देंगे गोली: वहीं पुरानी बाजार के डा. बी के चौहान उर्फ भोला चौहान ने पुलिस को बताया है कि 22 फरवरी को 11:39 बजे उनके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से फोन आया. उस समय वे फोन नही उठा सके. दोबारा 11: 40 बजे जिस नंबर से फोन आया था उस पर फोन करने पर बोला गया कि ''दस लाख रुपये सिक्योरिटी मनी दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. तब तक तुम दस लाख रुपये इंतजाम कर के रखो. दो दिनों बाद दोबारा फोन करूंगा.''
दोनों मामलों में केस दर्ज: वहीं रंगदारी मांगने के बाद शिकारपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन व जांच शुरू कर दी. दोनों चिकित्सको से पुलिस ने पूछताछ की है और घटना के बारे में जानकारी कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि "रंगदारी मांगे जाने के दोनों मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. जिस नंबर से रंगदारी मांगी गयी है. उसका पता लगा लिया गया है. जल्द ही रंगदारी की मांग करने वाला अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा."
ये भी पढ़ें
बेगूसराय में कपड़ा दुकानदार से मांगी 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर घर में घुसकर हमला, पांच घायल