ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल से दुमका में खपाने के लिए लाए जा रहे थे भारी मात्रा में एक्सपायरी बिस्किट, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया जब्त - Expired biscuits seized - EXPIRED BISCUITS SEIZED

Expired biscuits seized in Dumka. पश्चिम बंगाल से दुमका में खाने के लिए भारी मात्रा में एक्सपायरी बिस्किट लाया जा रहा था. जिसे खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जब्त कर लिया. बिस्किट पर निर्माण व एक्सपायरी तिथि भी अंकित नहीं थी.

Expired biscuits seized in Dumka
पश्चिम बंगाल से आ रहा वाहन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 26, 2024, 7:28 AM IST

दुमका : पश्चिम बंगाल से दुमका लाई जा रही भारी पैमाने पर एक्सपायरी बिस्किट को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त किया है. जब्त प्रोडक्ट्स को नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी का बयान (ईटीवी भारत)

दुमका जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को विजयपुर पुल के समीप पश्चिम बंगाल के एक बेकरी से लाए जा रहे एक्सपायरी कुकीज, बिस्किट और रस्क की बड़ी खेप जब्त की. दरअसल, इन बिस्किटों को खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के मानकों की अनदेखी कर पैक किया गया था. बिस्किट के पैकेट पर न तो निर्माण की तिथि अंकित थी और न ही इसकी एक्सपायरी तिथि दर्शाई गई थी. जब इसके निर्माता का लाइसेंस एफएसएसएआई नंबर से जांचा गया तो वह भी अपडेट नहीं था. ऐसे में कई बोरियों में भरकर सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेटों में पैक कर पश्चिम बंगाल से दुमका भेजे गए इन बिस्किटों को जब्त कर विभाग के कार्यालय परिसर में लाया गया. जिसे नष्ट किया जाएगा.

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस कार्रवाई के संबंध में दुमका के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से दुमका लाकर खपाने की योजना थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन पैकेटों में इसके निर्माण या गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. जाहिर है ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं जो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक हैं.

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए हम इनकी लैब में जांच कराएंगे. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पैकेट पर एमएफजी और एक्सपायरी डेट अंकित नहीं होने के मामले में कार्रवाई होना तय है. साथ ही उन्होंने बताया कि बरामद बिस्किट को नष्ट कर दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल से आ रहे खोया (मावा) की भी की गई जांच

गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पिकअप वैन पर पश्चिम बंगाल के कांडी से देवघर ले जाए जा रहे करीब ढाई टन खोया को भी जब्त किया. इस खोया की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें मिलावट की कोई बात सामने नहीं आई. हालांकि पुष्टि के लिए बासुकिनाथ में श्रावणी मेला के मद्देनजर बुलाई गई मोबाइल लैब को दुमका बुलाकर खोया के चार अलग-अलग नमूने लिए गए और उनकी जांच की गई. शुद्धता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खोया से लदे पिकअप वैन को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

खाद्य आपूर्ति विभाग मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता हुए रेस, जेएसएफ के स्टेट गोदाम का किया औचक निरीक्षण, कई गड़बड़ियां मिलने पर लगाई फटकार - Banna Gupta surprise inspection

रेस्तरां का लाइसेंस रद्द, केमिकल मिलाकर यूज्ड तेल को नया बनाने का मामला - Restaurant Licence Cancelled

पानीपुरी बेचने वालों के खिलाफ मिली शिकायतें, देश भर में होगी जांच, FSSAI ने दिए निर्देश - FSSAI To Conduct Inspection

दुमका : पश्चिम बंगाल से दुमका लाई जा रही भारी पैमाने पर एक्सपायरी बिस्किट को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त किया है. जब्त प्रोडक्ट्स को नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी का बयान (ईटीवी भारत)

दुमका जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को विजयपुर पुल के समीप पश्चिम बंगाल के एक बेकरी से लाए जा रहे एक्सपायरी कुकीज, बिस्किट और रस्क की बड़ी खेप जब्त की. दरअसल, इन बिस्किटों को खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के मानकों की अनदेखी कर पैक किया गया था. बिस्किट के पैकेट पर न तो निर्माण की तिथि अंकित थी और न ही इसकी एक्सपायरी तिथि दर्शाई गई थी. जब इसके निर्माता का लाइसेंस एफएसएसएआई नंबर से जांचा गया तो वह भी अपडेट नहीं था. ऐसे में कई बोरियों में भरकर सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेटों में पैक कर पश्चिम बंगाल से दुमका भेजे गए इन बिस्किटों को जब्त कर विभाग के कार्यालय परिसर में लाया गया. जिसे नष्ट किया जाएगा.

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस कार्रवाई के संबंध में दुमका के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से दुमका लाकर खपाने की योजना थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन पैकेटों में इसके निर्माण या गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. जाहिर है ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं जो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक हैं.

उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए हम इनकी लैब में जांच कराएंगे. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पैकेट पर एमएफजी और एक्सपायरी डेट अंकित नहीं होने के मामले में कार्रवाई होना तय है. साथ ही उन्होंने बताया कि बरामद बिस्किट को नष्ट कर दिया जाएगा.

पश्चिम बंगाल से आ रहे खोया (मावा) की भी की गई जांच

गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पिकअप वैन पर पश्चिम बंगाल के कांडी से देवघर ले जाए जा रहे करीब ढाई टन खोया को भी जब्त किया. इस खोया की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें मिलावट की कोई बात सामने नहीं आई. हालांकि पुष्टि के लिए बासुकिनाथ में श्रावणी मेला के मद्देनजर बुलाई गई मोबाइल लैब को दुमका बुलाकर खोया के चार अलग-अलग नमूने लिए गए और उनकी जांच की गई. शुद्धता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खोया से लदे पिकअप वैन को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

खाद्य आपूर्ति विभाग मिलते ही मंत्री बन्ना गुप्ता हुए रेस, जेएसएफ के स्टेट गोदाम का किया औचक निरीक्षण, कई गड़बड़ियां मिलने पर लगाई फटकार - Banna Gupta surprise inspection

रेस्तरां का लाइसेंस रद्द, केमिकल मिलाकर यूज्ड तेल को नया बनाने का मामला - Restaurant Licence Cancelled

पानीपुरी बेचने वालों के खिलाफ मिली शिकायतें, देश भर में होगी जांच, FSSAI ने दिए निर्देश - FSSAI To Conduct Inspection

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.