दुमका : पश्चिम बंगाल से दुमका लाई जा रही भारी पैमाने पर एक्सपायरी बिस्किट को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त किया है. जब्त प्रोडक्ट्स को नष्ट करने की कार्रवाई चल रही है.
दुमका जिले के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार को विजयपुर पुल के समीप पश्चिम बंगाल के एक बेकरी से लाए जा रहे एक्सपायरी कुकीज, बिस्किट और रस्क की बड़ी खेप जब्त की. दरअसल, इन बिस्किटों को खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के मानकों की अनदेखी कर पैक किया गया था. बिस्किट के पैकेट पर न तो निर्माण की तिथि अंकित थी और न ही इसकी एक्सपायरी तिथि दर्शाई गई थी. जब इसके निर्माता का लाइसेंस एफएसएसएआई नंबर से जांचा गया तो वह भी अपडेट नहीं था. ऐसे में कई बोरियों में भरकर सैकड़ों छोटे-छोटे पैकेटों में पैक कर पश्चिम बंगाल से दुमका भेजे गए इन बिस्किटों को जब्त कर विभाग के कार्यालय परिसर में लाया गया. जिसे नष्ट किया जाएगा.
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
इस कार्रवाई के संबंध में दुमका के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं, जिन्हें पश्चिम बंगाल से दुमका लाकर खपाने की योजना थी, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इन पैकेटों में इसके निर्माण या गुणवत्ता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. जाहिर है ये सभी एक्सपायरी प्रोडक्ट हैं जो मानव शरीर के लिए काफी हानिकारक हैं.
उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के लिए हम इनकी लैब में जांच कराएंगे. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पैकेट पर एमएफजी और एक्सपायरी डेट अंकित नहीं होने के मामले में कार्रवाई होना तय है. साथ ही उन्होंने बताया कि बरामद बिस्किट को नष्ट कर दिया जाएगा.
पश्चिम बंगाल से आ रहे खोया (मावा) की भी की गई जांच
गुप्त सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पिकअप वैन पर पश्चिम बंगाल के कांडी से देवघर ले जाए जा रहे करीब ढाई टन खोया को भी जब्त किया. इस खोया की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें मिलावट की कोई बात सामने नहीं आई. हालांकि पुष्टि के लिए बासुकिनाथ में श्रावणी मेला के मद्देनजर बुलाई गई मोबाइल लैब को दुमका बुलाकर खोया के चार अलग-अलग नमूने लिए गए और उनकी जांच की गई. शुद्धता के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खोया से लदे पिकअप वैन को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: