ETV Bharat / state

प्रदूषण पर सर्दी से पहले एक्शन में दिल्ली सरकार, 29 अगस्त को होगी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस - Delhi Winter Action Plan

Delhi Winter Action Plan: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राउंड टेबल कांफ्रेंस के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. इससे प्रदूषण को दूर करने में मदद मिलेगी. 29 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण एक्सपर्ट्स के साथ सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. 29 अगस्त को दिल्ली सचिवालय मे पर्यावरण एक्सपर्ट्स और संबंधित विभागों के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. राउंड टेबल कांफ्रेंस में सीएक्यूएम, सीपीसीबी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, आईएमडी , डीजीसीए, आईआईटी, यूएनईपी, सीएसई समेत अन्य विभागों व संस्थाओं के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. जन भागीदारी से प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा.

धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर फोकसः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दियों में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य तौर पर कुछ फोकस बिंदु चिह्नित किए गए हैं. जिसको केंद्र बिंदु बनाकर काम किया जाएगा. जैसे धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पराली की समस्या, कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन दिल्ली एप, हॉटस्पॉट, रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी, ई वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना, जनजागरुकता एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देना, पटाखे पर प्रतिबंध तथा अन्य फोकस बिंदु केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद स्थापित करना, जिसके इर्द-गिर्द हम अपने आगे के प्लान को विकसित करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पर्यावरण विभाग ने दिए रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट शुरू करने के निर्देश

कांफ्रेंस में 42 विभागों के अधिकारी शामिल होंगेः गोपाल राय ने कहा कि मुख्य फोकस बिंदु पर विस्तृत चर्चा करने के लिए 29 अगस्त को विभागों और संस्था के पर्यावरण एक्सपर्ट्स के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली सचिवालय मे किया जाएगा. इस राउंड टेबल कांफ्रेंस में लगभग 36 संस्थाओं के पर्यावरण एक्सपर्ट्स और 42 विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. राउंड टेबल कांफ्रेंस में सी एक्यूएम, सीपीसीबी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, आईएमडी, डीजीसीए, आईआईटी, यूएनईपी, सीएसई, सीड्स, क्लीन एयर एशिया, ग्रीनपीस,आई ए आर आई ,टेरी ,आदि विभागों और संस्थाओ के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होगें.

एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर बनेगा प्लानः सभी पर्यावरण एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. इस राउंड टेबल कांफ्रेंस का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में बेहतर कार्य योजना का निर्माण करना है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राउंड टेबल कांफ्रेंस के एक्सपर्ट्स के सुझावों पर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्रोतों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी. जिससे दिल्ली के प्रदूषण के विभिन्न कारकों की पहचान करने और उनको दूर करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: नई दरों पर हो रही वाहनों के प्रदूषण की जांच, 20 अगस्त को जारी हुआ था नोटिफिकेशन

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. 29 अगस्त को दिल्ली सचिवालय मे पर्यावरण एक्सपर्ट्स और संबंधित विभागों के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. राउंड टेबल कांफ्रेंस में सीएक्यूएम, सीपीसीबी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, आईएमडी , डीजीसीए, आईआईटी, यूएनईपी, सीएसई समेत अन्य विभागों व संस्थाओं के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. जन भागीदारी से प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा.

धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर फोकसः दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दियों में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मुख्य तौर पर कुछ फोकस बिंदु चिह्नित किए गए हैं. जिसको केंद्र बिंदु बनाकर काम किया जाएगा. जैसे धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पराली की समस्या, कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन दिल्ली एप, हॉटस्पॉट, रियल टाइम अपोरशमेंट स्टडी, ई वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना, जनजागरुकता एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देना, पटाखे पर प्रतिबंध तथा अन्य फोकस बिंदु केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद स्थापित करना, जिसके इर्द-गिर्द हम अपने आगे के प्लान को विकसित करेंगे.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पर्यावरण विभाग ने दिए रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट शुरू करने के निर्देश

कांफ्रेंस में 42 विभागों के अधिकारी शामिल होंगेः गोपाल राय ने कहा कि मुख्य फोकस बिंदु पर विस्तृत चर्चा करने के लिए 29 अगस्त को विभागों और संस्था के पर्यावरण एक्सपर्ट्स के साथ राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली सचिवालय मे किया जाएगा. इस राउंड टेबल कांफ्रेंस में लगभग 36 संस्थाओं के पर्यावरण एक्सपर्ट्स और 42 विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. राउंड टेबल कांफ्रेंस में सी एक्यूएम, सीपीसीबी, डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, आईएमडी, डीजीसीए, आईआईटी, यूएनईपी, सीएसई, सीड्स, क्लीन एयर एशिया, ग्रीनपीस,आई ए आर आई ,टेरी ,आदि विभागों और संस्थाओ के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होगें.

एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर बनेगा प्लानः सभी पर्यावरण एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा. इस राउंड टेबल कांफ्रेंस का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में बेहतर कार्य योजना का निर्माण करना है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राउंड टेबल कांफ्रेंस के एक्सपर्ट्स के सुझावों पर दिल्ली सरकार प्रदूषण के स्रोतों को नियंत्रण करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगी. जिससे दिल्ली के प्रदूषण के विभिन्न कारकों की पहचान करने और उनको दूर करने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: नई दरों पर हो रही वाहनों के प्रदूषण की जांच, 20 अगस्त को जारी हुआ था नोटिफिकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.