ETV Bharat / state

2 घंटे का सफर और 23000 का टिकट, होली में बिहार आने वाले हवाई यात्रियों को चुकाना होगा पांच गुना किराया - Air Fare Expensive On Holi

Air Fare Expensive On Holi: बिहार से बाहर रहने वाले तमाम लोग होली पर घर आना चाहते हैं, ताकि परिवार के साथ त्योहार को सेलिब्रेट कर सकें लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता. वहीं फ्लाइट इतनी महंगी है कि आम आदमी के महीने भर की कमाई भी उसे खरीदने में कम पड़ जाए. महज 2 घंटे के सफर के लिए 23 हजार रुपये तक किराया चुकता करना पड़ रहा है. यहां जाने फ्लाइट टिकट की कीमत.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 2:33 PM IST

होली पर हवाई किराया महंगा

पटना: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को अब 5 गुना से भी ज्यादा महंगा हवाई किराया चुका कर घर आना होगा. यात्रियों की भीड़ को देखकर एयरलाइंस कंपनियों ने अपने किराये को तीन गुना से लेकर 5 गुना तक बढ़ा दिया है, खासकर 23 और 24 मार्च को दिल्ली से पटना आने वाले विमान का किराया काफी हाई है. दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट की कीमत 23 मार्च को 22513 रुपये, इंडिगो का किराया 19183 रुपये, विस्तारा का किराया 21337 रुपये है.

पटना से मुंबई आना हुआ महंगा: ऐसा ही हाल 24 मार्च को भी देखने को मिल रहा है. पटना और मुंबई के बीच उड़ान भरने वाली विमान का भी कुछ यही हाल है. पटना से मुंबई का विमान किराया पहले 8000 रुपये होता था लेकिन 23 मार्च को यह किराया बढ़कर 25000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं एयर इंडिया पटना से मुंबई का सामान्य दिनों का किराया 13000 रुपये है तो 23 मार्च को यह किराया 29000 तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली से पटना के बीच हुआ है.

पटना से अयोध्या किराये में इजाफा: पटना एयरपोर्ट पर आने वाले बाहर से सभी विमान के किराये में भारी इजाफा हुआ है. हैदराबाद से अगर कोई यात्री 23 मार्च को पटना आना चाहता है तो उन्हें भी 15000 से ज्यादा रुपये चुकाना पड़ेगा. वहीं हाल बेंगलुरु से भी कोई यात्री अगर पटना आना चाहता है तो उसे 16000 रुपये से ज्यादा का टिकट लेना होगा. बता दें कि हाल ही में स्पाइसजेट ने पटना से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू की थी और स्पाइसजेट ने अयोध्या पटना के बीच चलने वाले विमान का किराया बढ़ाकर दस हजार कर दिया है जबकि सामान्य दिन में इसका किराया तीन हजार रुपये ही होता है.

पढ़ें: Flight Tickets For Bihar: बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 22 हजार के पार

होली पर हवाई किराया महंगा

पटना: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों को अब 5 गुना से भी ज्यादा महंगा हवाई किराया चुका कर घर आना होगा. यात्रियों की भीड़ को देखकर एयरलाइंस कंपनियों ने अपने किराये को तीन गुना से लेकर 5 गुना तक बढ़ा दिया है, खासकर 23 और 24 मार्च को दिल्ली से पटना आने वाले विमान का किराया काफी हाई है. दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया के फ्लाइट टिकट की कीमत 23 मार्च को 22513 रुपये, इंडिगो का किराया 19183 रुपये, विस्तारा का किराया 21337 रुपये है.

पटना से मुंबई आना हुआ महंगा: ऐसा ही हाल 24 मार्च को भी देखने को मिल रहा है. पटना और मुंबई के बीच उड़ान भरने वाली विमान का भी कुछ यही हाल है. पटना से मुंबई का विमान किराया पहले 8000 रुपये होता था लेकिन 23 मार्च को यह किराया बढ़कर 25000 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं एयर इंडिया पटना से मुंबई का सामान्य दिनों का किराया 13000 रुपये है तो 23 मार्च को यह किराया 29000 तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दिल्ली से पटना के बीच हुआ है.

पटना से अयोध्या किराये में इजाफा: पटना एयरपोर्ट पर आने वाले बाहर से सभी विमान के किराये में भारी इजाफा हुआ है. हैदराबाद से अगर कोई यात्री 23 मार्च को पटना आना चाहता है तो उन्हें भी 15000 से ज्यादा रुपये चुकाना पड़ेगा. वहीं हाल बेंगलुरु से भी कोई यात्री अगर पटना आना चाहता है तो उसे 16000 रुपये से ज्यादा का टिकट लेना होगा. बता दें कि हाल ही में स्पाइसजेट ने पटना से अयोध्या के लिए विमान सेवा शुरू की थी और स्पाइसजेट ने अयोध्या पटना के बीच चलने वाले विमान का किराया बढ़ाकर दस हजार कर दिया है जबकि सामान्य दिन में इसका किराया तीन हजार रुपये ही होता है.

पढ़ें: Flight Tickets For Bihar: बाप रे, इतना महंगा! पटना से मुंबई का किराया 22 हजार के पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.