रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद इंडिया ब्लॉक के नेता के रूप में 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में अकेले शपथ लेने वाले हेमंत सोरेन ने अपनी पूरी टीम बना ली है. राजभवन के अशोक उद्यान में 05 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इंडिया ब्लॉक के तीन दल झामुमो, कांग्रेस और राजद के बीच मंत्रिपरिषद में झामुमो कोटे से 06, कांग्रेस कोटे से 04 और राजद कोटे से 01 विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिपरिषद के गठन में इस बात की पूरी कोशिश की है कि पांचों प्रमंडल की भागीदारी सुनिश्चित हो. लेकिन इस सबके बावजूद विकास की दौर में पिछड़ा पलामू प्रमंडल मंत्री पद पाने में भी पिछड़ गया.
पलामू प्रमंडल से सिर्फ राधाकृष्ण किशोर ही कांग्रेस कोटे से मंत्री बन पाए. वहीं सबसे ज्यादा 04 मंत्री (मुख्यमंत्री लगाकर 05) संथाल परगना प्रमंडल से बनाये गए हैं. कोल्हान प्रमंडल, उतरी छोटानागपुर और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से 02-02 विधायक मंत्री बनाये गए हैं.
एक नजर डालें कि किस प्रमंडल से कितने और कौन कौन मंत्री बने
- संथाल - संजय प्रसाद यादव, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन, डॉ. इरफान अंसारी.
- कोल्हान - दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन.
- उत्तरी छोटानागपुर - योगेंद्र प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू.
- दक्षिणी छोटानागपुर- चमरा लिंडा, शिल्पी नेहा तिर्की.
- पलामू - राधाकृष्ण किशोर.
ये पांच विधायक पहली बार बने मंत्री
आज जिन 11 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली उसमें से 05 पहली बार मंत्री बने हैं. राजद कोटे से संजय प्रसाद यादव, कांग्रेस कोटे से शिल्पी नेहा तिर्की और झामुमो कोटे से सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा और योगेंद्र प्रसाद पहली बार मंत्री बने हैं. इस बार झामुमो ने अपने कोटे से किसी भी महिला विधायक को मंत्री नहीं बनाया है जबकि कांग्रेस की ओर से दो-दो महिला विधायक मंत्री बनीं हैं. अगर पूर्व की हेमंत सरकार में शामिल मंत्रियों से तुलना करें तो इस बार 06 नए विधायक मंत्रिपरिषद का हिस्सा बनें हैं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में युवाओं को तरजीह, धर्म, जाति और क्षेत्रीय संतुलन का रखा गया ख्याल!
इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट का विस्तार, आदिवासी और ओबीसी पर बरसी कृपा, एससी और सामान्य से ज्यादा अल्पसंख्यक को तवज्जो
इसे भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट का हुआ विस्तार, 11 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, देखें पूरी लिस्ट