ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का दावा, अजय भट्ट का रोकेंगे विजय रथ, उम्मीदवार घोषणा में देरी का कारण भी बताया - Congress candidate Prakash Joshi - CONGRESS CANDIDATE PRAKASH JOSHI

Congress Candidate Prakash Joshi On Ajay Bhatt ईटीवी भारत से खास बातचीत में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट का विजय रथ रोकने का दावा किया है. साथ ही कई मुद्दों पर भी घेरा है. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी मोदी के नाम का सहारा ले रहे हैं, अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं.

Exclusive Conversation With Congress Candidate Prakash Joshi From Nainital Lok Sabha Seat
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 24, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Mar 24, 2024, 3:33 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से खास बातचीत

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रकाश जोशी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में उनका जोरदार स्वागत किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की विजय रथ को रोकेंगे.

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस सीट से कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए मन बनाया था, लेकिन पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशियों पर अपना फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित होने में देरी नहीं हुई है, ऐसे में अब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएंगे.

Congress candidate Prakash Joshi
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के प्रत्याशी बनाने पर लोगों में खुशी

अजय भट्ट से कोई चुनौती नहीं: प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट से उनका कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मबल है और उनकी बदौलत वो लोकसभा सीट से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

बीजेपी के पास काम करने का विजन नहीं: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सांसद अजय भट्ट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 5 साल तक स्थानीय जनता अपने सांसद को देख चुकी है. जहां अजय भट्ट अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन डबल इंजन सरकार में बीजेपी के पास किसी भी तरह का कोई काम करने का विजन नहीं है.

नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे बीजेपी उम्मीदवार: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार में महंगाई के साथ ही बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. वो उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर इस बार जनता के बीच में जाकर कांग्रेस के लोग वोट मांगेंगे.

प्रत्याशी घोषित करने में देरी क्यों हुई? वहीं, प्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पास एक से एक बढ़कर प्रत्याशी होने के चलते प्रत्याशी चयन में देरी हुई है. वो पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. जिसके चलते पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. साथ ही राहुल गांधी के करीबी की बात को सिरे से खारिज किया. उन्होंने दावा किया है कि भारी मतों से जीत कर अजय भट्ट का विजय रथ रोकेंगे.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी से खास बातचीत

हल्द्वानी: उत्तराखंड के नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है. प्रकाश जोशी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी में उनका जोरदार स्वागत किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की विजय रथ को रोकेंगे.

नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इस सीट से कई प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ने के लिए मन बनाया था, लेकिन पार्टी ने सोच समझकर प्रत्याशियों पर अपना फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी घोषित होने में देरी नहीं हुई है, ऐसे में अब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएंगे.

Congress candidate Prakash Joshi
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के प्रत्याशी बनाने पर लोगों में खुशी

अजय भट्ट से कोई चुनौती नहीं: प्रकाश जोशी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट से उनका कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आत्मबल है और उनकी बदौलत वो लोकसभा सीट से चुनाव जीतने जा रहे हैं.

बीजेपी के पास काम करने का विजन नहीं: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने सांसद अजय भट्ट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि 5 साल तक स्थानीय जनता अपने सांसद को देख चुकी है. जहां अजय भट्ट अपनी सांसद निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन डबल इंजन सरकार में बीजेपी के पास किसी भी तरह का कोई काम करने का विजन नहीं है.

नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे बीजेपी उम्मीदवार: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार में महंगाई के साथ ही बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है. वो उत्तराखंड की समस्याओं को लेकर इस बार जनता के बीच में जाकर कांग्रेस के लोग वोट मांगेंगे.

प्रत्याशी घोषित करने में देरी क्यों हुई? वहीं, प्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेस के पास एक से एक बढ़कर प्रत्याशी होने के चलते प्रत्याशी चयन में देरी हुई है. वो पिछले 35 सालों से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं. जिसके चलते पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. साथ ही राहुल गांधी के करीबी की बात को सिरे से खारिज किया. उन्होंने दावा किया है कि भारी मतों से जीत कर अजय भट्ट का विजय रथ रोकेंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 24, 2024, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.