कैमूर: बिहार में इन दोनों पैक्स के चुनाव चल रहे हैं. ऐसे में उत्पाद पुलिस ने भी चेक पोस्ट पर यूपी की तरफ से आ रही है तमाम छोटी-बड़ी वाहनों की जांच शुरू कर दी है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर कैमूर में कुल तीन जगह से पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ 10 लाख की शराब को जब्त किया गया है. जिसमें पहला मामला भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ उदासी देवी कॉलेज के पास का है, जहां एक मैजिक को जब शक के आधार पर रोका गया और जांच की गई तो उसमें से 236 लीटर शराब पकड़ा गया और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई.
270 लीटर के शराब के साथ एक गिरफ्तारी: वहीं दूसरा मामला भभुआ शहर के कचहरी गेट का बताया जा रहा है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो के छत में से 187 लीटर शराब पकड़ा और दो लोगों की गिरफ्तारी की गई. उधर चेक पोस्ट मोहनिया से एक स्कॉर्पियो 270 लीटर के शराब के साथ एक की गिरफ्तारी हुई. कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी और 693 लीटर शराब पकड़ा गया है. जिसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख बताई जा रही है.
दस लाख की शराब को जब्त: इस घटना पर जानकारी देते हुए कैमूर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. जिसमें उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दस लाख की शराब को जब्त किया है और जिसमें 5 तस्करों की भी गिरफ्तार हुई है. फिलहाल सभी पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
"पैक्स के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर लगातार वाहन की चेकिंग की जा रही है. इस दौरान कई जगहों से कुल 10 लाख की शराब और 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा आगे भी कार्रवाई किया जाता रहेगा."- शैलेन्द्र कुमार, एसपी, उत्पाद विभाग,कैमूर
पढ़ें-ये लीजिए बिहार में झारखंड से हो रही शराब की सप्लाई, कंटेनर में ठूस-ठूस कर भेजा जा रहा