नवादा: होली पर्व को लेकर नवादा में शराब कारोबारी चोरी छिपे जंगलों में शराब भट्ठी लगाकर अवैध रूप से देसी महुआ शराब की चुलाई कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही शराब बनाने वाले उपकरणों को भी नष्ट कर दिया है. इस दौरान हजारों लीटर जावा महुआ को पुलिस ने विनष्ट कर दिया है.
छापेमारी के दौरान तीन बड़ी भट्ठी ध्वस्त: उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के चैली जंगली क्षेत्र थानाक्षेत्र सिरदला में छापेमारी करते हुए शराब की तीन बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इस अभियान में कई ड्रामों में रखे गए अर्धनिर्मित जावा महुआ का 4200 किलोग्राम घोल विनष्ट कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने निर्मित शराब 460 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया है. हालांकि इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. अभियोग दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप: छापेमारी दल का नेतृत्व मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक रुपेश कुमार ने किया. इस अभियान में ड्रोन का भी सहयोग लिया गया. पुलिस के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया है. जिसके बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बता दें कि होली और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब करोबारी शराब निर्माण और भंडारण में जोर शोर से लगे हैं. हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:
नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगलों में छापेमारी कर कई शराब भट्ठियां को किया ध्वस्त
पुलिस को देख बाइक छोड़कर भागा तस्कर, डिलीवरी के लिए जा रही शराब जब्त