छपरा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला एवं उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. शनिवार 13 अप्रैल को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए 630 लीटर चुलाई शराब, 75000 किलो जावा गुड़, 92 ड्रम, 265 तिरपाल बरामद की. इस दौरान 19 शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. छापेमारी अभियान सोनपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके सैदपुर और पहलेजा ओपी थाने के दियारा इलाके रहीमपुर में की गई.
शराब कारोबारी फरारः पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी और व्यापारी भाग खड़े हुए. आज की छापामारी टीम में मद्य निषेध सहायक आयुक्त सारण केशव कुमार झा, मद्य निषेध निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजीव रंजन, रजिया सुल्तान, मंटू दास, मंकेश्वर कुमार, कामता प्रसाद सिंह, मो सोहराब, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं उत्पाद सिपाही गृह रक्षक बल एवं सैप बल शामिल थे.
ड्रोन से रखी जा रही नजर: गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग द्वारा दियारा में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने के उपकरण को जब्त कर नष्ट कर रहा है. जावा गुड को भी बरामद किया जा रहा है. उत्पाद विभाग द्वारा स्निफर डॉग, ड्रोन तथा अन्य माध्यमों से लगातार दियारा के दुर्गम इलाकों पर नजर रखी जा रही है.
बिहार में शराबबंदीः शराब बनाने के अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे प्रदेश से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. मांझी-मसरख सिवान के बॉर्डर इलाकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब की खरीद बिक्री करना गैर कानूनी है. हालांकि इसके बाद भी कुछ आपराधिक तत्व के लोग इस धंधे में लिप्त हैं.
इसे भी पढ़ेंः छपरा में कार से 228 लीटर शराब किया बरामद, उत्पाद विभाग को चकमा देकर चालक फरार - EXCISE DEPARTMENT IN Chapra
इसे भी पढ़ेंः छपरा में डेढ़ लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब के साथ पकड़ाया ट्रक, ड्राइवर फरार - Liquor Seized In Chapra