जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान से लोकसभा चुनाव जीतकर गए भाजपा सांसदों और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के 24 सांसदों ने एक बार भी राजस्थान की जनता के हित के लिए आवाज नहीं उठाई. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरते थे. उन्होंने जयपुर की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास को जिताने का आह्वान करते हुए भरोसा दिलाया कि वे जनता के हितों को लेकर लोकसभा में शेर की तरह दहाड़ेंगे.
प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ नामांकन दाखिल करवाने आए अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, पिछले पांच साल में जनता की आवाज कोई उठा नहीं पाया है. भाजपा के 24 सांसद थे. लेकिन वे वहां बोलते हुए डरते हैं कि कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नाराज नहीं हो जाएं. ऐसे सांसद किस काम के हैं. प्रताप सिंह खाचरियावास शेर की तरह लोकसभा में दहाड़ेंगे. जयपुर और राजस्थान की समस्याओं को लोकसभा में उठाएंगे.
पढ़ें: नामांकन के बाद भावुक हुए खाचरियावास, जयपुर की जनता से की ये मार्मिक अपील - Lok Sabha Elections 2024
सांसद बनने और काम करने में फर्क: अशोक गहलोत बोले कि आप समझ सकते हैं कि सांसद का कितना बड़ा महत्व होता है. बनने में भले ही कोई बन जाओ. लेकिन सांसद बनने में और काम करने में फर्क है. वे खुद पांच बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें मालूम है कि बनने और नहीं बनने में कितना बड़ा फर्क है. इन्हें पार्टी ने एक मौका दिया है. इसलिए जनता से आग्रह है कि इस बार प्रताप सिंह खाचरियावास को आशीर्वाद दें.
पढ़ें: नामांकन से पहले कांग्रेस की बैठक में एकजुटता पर जोर, खाचरियावास दिया ये नारा - 1st Day Nominations
भाजपा की सरकार टेक ऑफ नहीं कर पा रही: उन्होंने कहा कि भाजपा ने झूठे आरोप लगाए इसलिए हमारी सरकार नहीं बन पाई. कई तरह के आरोप भाजपा नेताओं ने लगाए थे. अब हम पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछेंगे. इन चुनाव में जो झूठे आरोप लगाए थे. उनका जवाब अब हम मांगेंगे. हमारी सरकार ने काम किया जिसकी आज गांव-गांव में चर्चा है. अब जो नई सरकार बनी है. वो टेक ऑफ नहीं कर पा रही है. यह रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार है.
मंत्रियों को काम करने का अधिकार नहीं: अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि प्रदेश की सरकार दिल्ली से चल रही है. मंत्रियों को काम करने के अधिकार नहीं मिल रहे हैं. दोनों उप मुख्यमंत्रियों के पीएस तीन-तीन बार बदल दिए गए. यह तमाम बातें जनता के जहन में घुस चुकी हैं और इस बार परिणाम चौंकाने वाले आएंगे.
भाजपा के 400 पार के दावे पर कही यह बात: उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित करने के लिए 400 पार की बातें कर रही है. ताकि लोग उन्हें वोट दें. अगर 400 पार सीट आ रही है, तो वे नीतीश कुमार के पास क्यों जाते हैं. कभी वो हमारे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के पास जाते हैं. उन्हें तोड़कर ले गए. कल नवीन जिंदल को क्यों ले गए. उनके पास उम्मीदवारों की कमी है क्या? वे घबराए हुए हैं कि उनके उम्मीदवार टिकट वापस दे रहे हैं.
फिर दो मुख्यमंत्रियों को जेल में क्यों डाला: अशोक गहलोत ने कहा कि अभी भी भाजपा सब जगह तोड़फोड़ करने में लगी है. अगर 400 पार का माहौल आपके पक्ष में है तो आप चिंता क्यों करते हो. घर बैठे चुनाव जीत जाओगे. लेकिन ये साम, दाम, दंड और भेद की नीति अभी भी अपना रहे हैं. दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल रखा है. अगर हिम्मत है तो संसद और विधानसभा में मुकाबला करो. इसलिए हम कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग हो रहा है.