रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है. मतदान को लेकर 173 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. मतदान संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंच चुकी हैं. ईवीएम मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन की निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखकर सील कर दिया गया है. जहां आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है.
मतगणना को लेकर लगाए जाएगी 14 टेबल: जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई हैं. ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है. साथ ही प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. मतगणना कार्मिकों की भी तैनाती कर दी गई है. मतगणना को लेकर 14 टेबल लगाई जाएंगी, जिसके लिए व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
07-केदारनाथ उपचुनाव के तहत 173 पोलिंग पार्टियां मतदान सम्पन्न कराकर सुरक्षित अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान स्थित कलेक्शन सेंटर पहुंच चुकी हैं। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी निगरानी में रखा जा रहा है।#KedarnathByeElections2024#ECI#CEOUttarakhand pic.twitter.com/aKbE2PwfXu
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) November 21, 2024
तीन लेयर सुरक्षा में रखे गए ईवीएम: रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कर लिया गया है. ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है, जिसके लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. जिसमें आईटीबीपी, अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस के जवान नजर रखेंगे. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रहेगी.
केदारनाथ उपचुनाव में हुआ 58.89 प्रतिशत मतदान: केदारनाथ उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. विधानसभा में मतदाता यानी वोटरों की संख्या 90,875 है. जिनमें 45,956 महिला मतदाता और 44,919 पुरुष मतदाता शामिल हैं. उपचुनाव में 53,513 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष मतदाताओं ने अपने वोट डाले.
नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट राहुल चौबे ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से 712 कार्मिकों एवं दिव्यांग, 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने ये भी बताया कि अब तक 284 ईटीपीबीएस के पोस्टल बैलेट मिल चुके हैं. वहीं, निर्वाचन प्रक्रिया में परिवहन एवं खाद्यान्न विभाग की अहम भूमिका रही.
नोडल अधिकारी परिवहन संगीता भट्ट ने बताया कि केदारनाथ उपचुनाव में 450 छोटे-बड़े वाहन अधिग्रहण किए गए, जो विभिन्न विभागीय अधिकारियों और निर्वाचन कार्य में इस्तेमाल में लाए गए. 205 छोटे-बड़े वाहनों में जीपीएस का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही 184 वाहन निर्वाचन पोलिंग पार्टियों को उपलब्ध कराए गएय जबकि, 30 छोटे-बड़े ट्रक भी निर्वाचन कार्य में लगाए गए.
ये भी पढ़ें-