ETV Bharat / state

चरखी दादरी में स्ट्रांग रूम में ईवीएम सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी - EVM security arrangements - EVM SECURITY ARRANGEMENTS

हरियाणा में मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी से भी स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे नजर रहेगी.

EVM security arrangements
EVM security arrangements (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 6, 2024, 3:20 PM IST

चरखी दादरी: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम मशीन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चरखी दादरी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. मतगणना तक स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम (वोटिंग मशीन) को रखा गया है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी रहेगी. चुनावी पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य की उपस्थिति में देर रात स्ट्रांग रूम को सील करके सुरक्षा के बीच रखा गया है.

दादरी जिले में कुल 69.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जिले में कुल 406316 में से 282719 वोटरों ने ही मतदान किया. बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.83 फीसदी व दादरी विधानसभा क्षेत्र में 66.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. स्ट्रांग रूम पर दिन-रात 24 घंटे सुरक्षा बलों के जवानों का पहरा रहेगा. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी होगा, जो 24 घंटे काम करेगा. राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर रघुनंदन सिंह ने बताया कि ईवीएम मशीनों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है. स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

चरखी दादरी: हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम मशीन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चरखी दादरी में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. मतगणना तक स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर के सुरक्षा घेरे में ईवीएम (वोटिंग मशीन) को रखा गया है. वहीं, सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे निगरानी रहेगी. चुनावी पर्यवेक्षक बुधेश कुमार वैद्य की उपस्थिति में देर रात स्ट्रांग रूम को सील करके सुरक्षा के बीच रखा गया है.

दादरी जिले में कुल 69.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. जिले में कुल 406316 में से 282719 वोटरों ने ही मतदान किया. बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में 71.83 फीसदी व दादरी विधानसभा क्षेत्र में 66.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. स्ट्रांग रूम पर दिन-रात 24 घंटे सुरक्षा बलों के जवानों का पहरा रहेगा. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

स्ट्रांग रूम के पास ही एक नियंत्रण कक्ष भी होगा, जो 24 घंटे काम करेगा. राजपत्रित अधिकारी पुलिस अधिकारी के साथ 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेगा. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर रघुनंदन सिंह ने बताया कि ईवीएम मशीनों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है. स्ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी ने एग्जिट पोल को सिरे से नकारा, बोलीं- 'पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार', कांग्रेस पर भी साधा निशाना - Kiran Chaudhary on exit poll

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल के नतीजों को अनिल विज ने नकारा, बोले- 'कई बार खुल चुकी है एग्जिट पोल की पोल' - Haryana Exit Poll Results

ये भी पढ़ें: थ्री लेयर सुरक्षा के बीच ईवीएम कैद, 24 घंटे जवानों का सख्त पहरा - EVM machine three layer security

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.