ETV Bharat / state

भिलाई के शंकराचार्य कॉलेज में ईवीएम सील, 4 जून को काउंटिंग के दिन खुलेगा स्ट्रॉन्ग रूम - Durg lok sabha Election 2024 - DURG LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो गया है. दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होने के बाद भिलाई स्थित शंकराचार्य कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रखा गया है.

DURG LOK SABHA ELECTION 2024
ईवीएम सील (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 2:22 PM IST

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई की शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदान ईवीएम के साथ दुर्ग रिसिविंग सेंटर लौटे. मतदान समाप्ति के बाद दुर्ग में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक पाटन विधानसभा में मतदान हुआ है, जहां का आंकड़ा 72 फीसदी सामने आया है. वही सबसे कम मतदान भिलाई नगर में दर्ज किया गया है, जहां का आंकड़ा 60 फीसदी दर्ज किया गया है.

शंकराचार्य कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील हुआ ईवीएम : भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन जमा की गई. अचानक बारिश होने से स्ट्रांग रूम में बनाई गई तत्कालीन व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी. जिसके बाद कॉलेज के अंदर फिर व्यवस्था बनाई गई. बारिश होने की वजह से ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री जमा करने में थोड़ी देरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया है.

बारिश से रिसिविंग सेंटर की व्यवस्था गड़बड़ाई: बारिश की वजह से हुई अव्यवस्था को लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, "शाम को 5 बजे बाद जो आंधी तूफान आया, जिसकी वजह से हमारे रिसिविंग सेंटर की व्यवस्थाएं थोड़ी प्रभावित हुई है. बाहर में जो व्यवस्थाएं थी, उसे कॉलेज की बिल्डिंग में अंदर पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टी का पहुंचना शुरु हो गया है. हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटे में सभी पोलिंग पार्टी पहुंच जाएंगी और सभी मतदान सामग्री जमा करके उसे स्ट्रांग रूम में सील करेंगे."

शांतिपूर्ण मतदान के लिए दुर्ग एसपी ने दी बधाई: दुर्ग एसपी जितेन शुक्ला ने सभी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, "शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सभी लोग पुलिस को, जिला प्रशासन को, सहयोग सहयोग किया. किसी तरह का दुर्घटना या घटना नहीं हुआ. पूरा चुनाव शांतिपूर्ण अभी तक खत्म हुआ है. मतदान दल अब वापस आ रहे हैं. एक-दो घंटे में ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

"मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए करीब 2200 के आसपास बल लगाया गया. 16 कंपनी बाहर से आई थी, आईटीबीपी, बाहर से और बल आई थी. मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है. सीसीटीवी फुटेज जगह-जगह लगा है." - जितेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान समाप्त होने और पोलिंग पार्टी के लौटने के बाद दुर्ग के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए शंकराचार्य कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. अब 4 जून को काउंटिंग के दिन ही स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा और मतगणना की जाएगी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024
2024 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में क्या रहा खास, दावों और वादों का भरोसा ईवीएम में बंद, अब 4 का इंतजार - LOK SABHA ELECTION 2024
जीपीएम एसपी ने जवानों को दिया सरप्राइज, कोरिया में मतदान कराकर लौटे संगवारी दल का अभिनंदन - Lok Sabha Election 2024

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई की शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदान ईवीएम के साथ दुर्ग रिसिविंग सेंटर लौटे. मतदान समाप्ति के बाद दुर्ग में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक पाटन विधानसभा में मतदान हुआ है, जहां का आंकड़ा 72 फीसदी सामने आया है. वही सबसे कम मतदान भिलाई नगर में दर्ज किया गया है, जहां का आंकड़ा 60 फीसदी दर्ज किया गया है.

शंकराचार्य कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील हुआ ईवीएम : भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन जमा की गई. अचानक बारिश होने से स्ट्रांग रूम में बनाई गई तत्कालीन व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी. जिसके बाद कॉलेज के अंदर फिर व्यवस्था बनाई गई. बारिश होने की वजह से ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री जमा करने में थोड़ी देरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया है.

बारिश से रिसिविंग सेंटर की व्यवस्था गड़बड़ाई: बारिश की वजह से हुई अव्यवस्था को लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, "शाम को 5 बजे बाद जो आंधी तूफान आया, जिसकी वजह से हमारे रिसिविंग सेंटर की व्यवस्थाएं थोड़ी प्रभावित हुई है. बाहर में जो व्यवस्थाएं थी, उसे कॉलेज की बिल्डिंग में अंदर पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टी का पहुंचना शुरु हो गया है. हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटे में सभी पोलिंग पार्टी पहुंच जाएंगी और सभी मतदान सामग्री जमा करके उसे स्ट्रांग रूम में सील करेंगे."

शांतिपूर्ण मतदान के लिए दुर्ग एसपी ने दी बधाई: दुर्ग एसपी जितेन शुक्ला ने सभी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, "शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सभी लोग पुलिस को, जिला प्रशासन को, सहयोग सहयोग किया. किसी तरह का दुर्घटना या घटना नहीं हुआ. पूरा चुनाव शांतिपूर्ण अभी तक खत्म हुआ है. मतदान दल अब वापस आ रहे हैं. एक-दो घंटे में ईवीएम जमा करने की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी.

"मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए करीब 2200 के आसपास बल लगाया गया. 16 कंपनी बाहर से आई थी, आईटीबीपी, बाहर से और बल आई थी. मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है. सीसीटीवी फुटेज जगह-जगह लगा है." - जितेन्द्र शुक्ला, एसपी, दुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 9 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मतदान समाप्त होने और पोलिंग पार्टी के लौटने के बाद दुर्ग के स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए शंकराचार्य कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. अब 4 जून को काउंटिंग के दिन ही स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा और मतगणना की जाएगी.

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024: कहां कितना हुआ मतदान, जानिए सभी सात सीटों का वोटिंग परसेंटेज - LOK SABHA ELECTION 2024
2024 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में क्या रहा खास, दावों और वादों का भरोसा ईवीएम में बंद, अब 4 का इंतजार - LOK SABHA ELECTION 2024
जीपीएम एसपी ने जवानों को दिया सरप्राइज, कोरिया में मतदान कराकर लौटे संगवारी दल का अभिनंदन - Lok Sabha Election 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.