देहरादून: देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीखों का ऐलान होते हैं पॉलिटिकल पार्टीज ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट की घोषणा भी कर दी है. लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में कैंडिडेट की जानकारी को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है. हर कोई अपने कैंडिडेट के बारे में जानकारी चाहता है. ऐसे में ईटीवी भारत पॉलिटिकल KYC(know your candidate) सीरीज शुरू करने जा रहा है.
पॉलिटिकल KYC सीरीज में कैंडिडेट की हर छोटी बड़ी जानकारी: ईटीवी भारत की पॉलिटिकल KYC(know your candidate) सीरीज में आपको अपने कैंडिडेट के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी मिलेगी. पॉलिटिकल KYC सीरीज में कैंडिडेट के नाम पते से लेकर उसकी शिक्षा, संपति से लेकर हर जानकारी आपको मिलेगी. इसके साथ ही कैंडिडेट की उपलब्धियों से लेकर उनके विवादों को भी पॉलिटिकल KYC सीरीज के जरिये आप तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.
पॉलिटिकल KYC से कैंडिडेट चुनने में मिलेगी मदद: पॉलिटिकल KYC(know your candidate) सीरीज के जरिए कोशिश रहेगी कि आपको अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव में खड़े हो रहे प्रत्याशी के बारे में हर एक जानकारी हो, जिससे आपको अपना जनप्रतिनिधि चुनने में मदद मिल सके.
उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं, जिसके लिए आगामी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही दूसरे क्षेत्रीय दलों ने भी कैंडिडेट मैदान में उतार दिये हैं. बीजेपी ने पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को टिकट दिया है. टिहरी से बीजेपी ने एक बार फिर राजपरिवार की बहू माला राज्यलक्ष्मी शाह पर भरोसा जताया है. राज्यलक्ष्मी शाह तीन बार टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुकी हैं.
बीजेपी ने पांचों सीटों पर उतारे प्रत्याशी: हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी समर में उतारा है. नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर केद्रीय मंत्री अजय भट्ट पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय टम्टा को टिकट दिया है. अजय टम्टा 2014 और 2019 में इसी सीट से सांसद चुके जा चुके हैं.
कांग्रेस ने फाइनल नहीं किये कैंडिडेट: कांग्रेस ने अभी तीन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं. इसमें पौड़ी गढ़वाल से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल चुनावी मैदान में हैं. टिहरी से कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया है. अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर कांग्रेस ने फिर से प्रदीप टम्टा पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.
UKD ने 4 सीटों पर प्रत्याशी उतारे: बात अगर क्षेत्रीय दलों की करें को इसमें UKD ने 4 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. यूकेडी ने गढ़वाल से आशुतोष नेगी, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट पर अर्जुन कुमार देव और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर शिव सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. टिहरी लोकसभा सीट पर यूकेडी ने निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार को समर्थन दिया है.
उत्तराखंड में शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन शुरू हो चुके हैं. बीजेपी नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू करेगी. पहला नामांकन अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र से होगा. 22 मार्च को त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से ऑनलाइन नामांकन करेंगे. 26 मार्च को टिहरी और गढ़वाल सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. 27 मार्च को नैनीताल लोकसभा से नामांकन दाखिल किया जाएगा. कांग्रेस की ओर से अभी तक नॉमिनेशन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कांग्रेस अभी कैंडिडेट को फाइनल करने में ही जुटी है.
ईटीवी भारत की खास सीरीज पॉलिटिकल KYC: ये तो रही उत्तराखंड के लोकसभा क्षेत्रों में घोषित हो चुके कैंडिडेट की जानकारी के साथ ही नॉमिनेशन से जुडी अपडेट. कैंडिडेट के नॉमिनेशन के साथ ही ईटीवी भारत आपको प्रत्याशी से जुड़ी हर अहम जानकारी पॉलिटिकल KYC(know your candidate) सीरीज के जरिये देगा.