ETV Bharat / state

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दावा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनेगी चैंपियन - Minister Kapil Dev Aggarwal

यूपी के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Skill Development Minister Kapil Dev Agarwal Interview) ने चार जून के नतीजों में भाजपा के चैंपियन बनने का दावा किया है. कपिल अग्रवाल का मानना है कि पश्चिम की कई सीटों पर कांटे टक्कर के बावजूद भाजपा यूपी की सभी 80 सीटें जीतेगी.

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल.
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 5:06 PM IST

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल का साक्षात्कार. (Video Credit- Etv Bharat)

लखनऊ: यूपी के कौशल विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि भाजपा ने अब तक पांच चरण के मतदान में शानदार प्रदर्शन किया है और बाकी के दो चरणों में भी हम सभी 80 सीटों को जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है फिर भी भाजपा अपरहैंड है और हम सभी सीटें जीतेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी दावे और रणनीति साझा की.

कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ और उसके आसपास के लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. जिस दल को सभी वर्गों का वोट मिल रहा हो उसके हार की कोई संभावना नहीं होती. पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल की कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर है, लेकिन जीत हमारी ही होगी.


राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन से बढ़ी ताकत: राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन का पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ आने से हमें और अधिक ताकत मिली है. जयंत चौधरी के साथ आने से उनके वोट हमें मिले हैं. भाजपा ने राष्ट्रीय लोकदल को दो सीटें दी हैं. उम्मीद करते हैं कि वे दोनों सीटें जीत जाएंगे. बचे हुए दो चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. कपिल देव ने कहा कि अरुण गोविल की पोस्ट का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी.


जानिए, क्रिकेटर कपिल देव से क्या है नाता: क्या उनका नाम पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर रखा गया है. इस बारे में उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. जब कपिल देव ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब उनकी उम्र 10 साल थी. उन्होंने कहा कि कपिल देव एक पौराणिक नाम है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में चैंपियन बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा.


यह भी पढ़ें : मंच पर रो पड़े बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता, कहा- क्या राजाओं के गढ़ में तेली सांसद नहीं बन सकता - Pratapgarh Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : प्रयागराज रैली; PM मोदी बोले- पहले सड़कों पर बम-गोलियां चलती थीं, अब यूपी में माफिया का सफाई अभियान - PM Modi Public Meeting In Prayagraj

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल का साक्षात्कार. (Video Credit- Etv Bharat)

लखनऊ: यूपी के कौशल विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि भाजपा ने अब तक पांच चरण के मतदान में शानदार प्रदर्शन किया है और बाकी के दो चरणों में भी हम सभी 80 सीटों को जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर कांटे की टक्कर नजर आ रही है फिर भी भाजपा अपरहैंड है और हम सभी सीटें जीतेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी दावे और रणनीति साझा की.

कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में मेरठ और उसके आसपास के लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली थी. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सभी वर्गों का वोट भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है. जिस दल को सभी वर्गों का वोट मिल रहा हो उसके हार की कोई संभावना नहीं होती. पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल की कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर है, लेकिन जीत हमारी ही होगी.


राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन से बढ़ी ताकत: राष्ट्रीय लोक दल के साथ गठबंधन का पश्चिम उत्तर प्रदेश में क्या प्रभाव पड़ेगा, इस बारे में कपिल देव अग्रवाल का दावा है कि राष्ट्रीय लोकदल के साथ आने से हमें और अधिक ताकत मिली है. जयंत चौधरी के साथ आने से उनके वोट हमें मिले हैं. भाजपा ने राष्ट्रीय लोकदल को दो सीटें दी हैं. उम्मीद करते हैं कि वे दोनों सीटें जीत जाएंगे. बचे हुए दो चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. कपिल देव ने कहा कि अरुण गोविल की पोस्ट का गलत मतलब निकाला जा रहा है. मेरठ में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत होगी.


जानिए, क्रिकेटर कपिल देव से क्या है नाता: क्या उनका नाम पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर रखा गया है. इस बारे में उन्होंने हंसते हुए कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. जब कपिल देव ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब उनकी उम्र 10 साल थी. उन्होंने कहा कि कपिल देव एक पौराणिक नाम है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में चैंपियन बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा.


यह भी पढ़ें : मंच पर रो पड़े बीजेपी सांसद संगमलाल गुप्ता, कहा- क्या राजाओं के गढ़ में तेली सांसद नहीं बन सकता - Pratapgarh Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें : प्रयागराज रैली; PM मोदी बोले- पहले सड़कों पर बम-गोलियां चलती थीं, अब यूपी में माफिया का सफाई अभियान - PM Modi Public Meeting In Prayagraj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.