ETV Bharat / state

शिवपाल यादव बोले - बीजेपी हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने की साजिश कर रही - ETAWAH NEWS

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और आरएसएस पर सियासी हमला बोला.

Etv Bharat
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (photo credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 10:06 PM IST

इटावा: जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार देर शाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. रेलवे स्टेशन बजरिया इलाके में पहुंचे शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर सियासी हमला बोला.

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम करके जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार इनसे निपटने की बजाय लोगों को गुमराह कर रही है.

शिवपाल सिंह यादव भाजपा पर हुए हमलावार (video credit; Etv Bharat)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल ने कहा, जो लोग मंदिर को मुद्दा बनाते हैं, वे देश को नीचे ले जा रहे हैं. ये झूठ बोलने और षड्यंत्र रचने वाले लोग हैं. इनका मकसद लोकतंत्र को कमजोर कर तानाशाही को थोपना है. शिवपाल ने कहा, आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया है. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. गृहमंत्री और अन्य भाजपा नेता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. ये लोग संविधान का पालन नहीं करते और लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं.

शिवपाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, जब उपचुनाव तक एकसाथ नहीं करा पा रहे हैं, तो पूरे देश में एकसाथ चुनाव कराने की बात करना केवल जनता को भटकाने का बहाना है. उन्होंने आजम खां, इरफान सोलंकी और संभल के सांसद पर दर्ज मुकदमों को फर्जी बताया और कहा कि भाजपा सरकार अपने विरोधियों को झूठे केसों में फंसाने की साजिश कर रही है.


इसे भी पढ़ें - इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बेईमानी और भ्रष्टाचार की इतनी हद किसी भी सरकार में नहीं बढ़ी - SHIVPAL SINGH YADAV UP GOVERNMENT

यह भी पढ़ें - संभल के दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों को मिलेगा न्याय, योगी सरकार दिलाएगी इंसाफ: कैबिनेट मंत्री - SAMBHAL NEWS

इटावा: जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार देर शाम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. रेलवे स्टेशन बजरिया इलाके में पहुंचे शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर सियासी हमला बोला.

शिवपाल यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में हिंदू-मुस्लिम करके जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश हो रही है. महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन सरकार इनसे निपटने की बजाय लोगों को गुमराह कर रही है.

शिवपाल सिंह यादव भाजपा पर हुए हमलावार (video credit; Etv Bharat)

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल ने कहा, जो लोग मंदिर को मुद्दा बनाते हैं, वे देश को नीचे ले जा रहे हैं. ये झूठ बोलने और षड्यंत्र रचने वाले लोग हैं. इनका मकसद लोकतंत्र को कमजोर कर तानाशाही को थोपना है. शिवपाल ने कहा, आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया है. जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. गृहमंत्री और अन्य भाजपा नेता बाबा साहब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. ये लोग संविधान का पालन नहीं करते और लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं.

शिवपाल ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के मुद्दे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, जब उपचुनाव तक एकसाथ नहीं करा पा रहे हैं, तो पूरे देश में एकसाथ चुनाव कराने की बात करना केवल जनता को भटकाने का बहाना है. उन्होंने आजम खां, इरफान सोलंकी और संभल के सांसद पर दर्ज मुकदमों को फर्जी बताया और कहा कि भाजपा सरकार अपने विरोधियों को झूठे केसों में फंसाने की साजिश कर रही है.


इसे भी पढ़ें - इटावा में शिवपाल सिंह यादव बोले- बेईमानी और भ्रष्टाचार की इतनी हद किसी भी सरकार में नहीं बढ़ी - SHIVPAL SINGH YADAV UP GOVERNMENT

यह भी पढ़ें - संभल के दंगा पीड़ित हिंदू परिवारों को मिलेगा न्याय, योगी सरकार दिलाएगी इंसाफ: कैबिनेट मंत्री - SAMBHAL NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.