नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जहां पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं उन सभी स्कूलों में शनिवार और रविवार को मतदाता पहचान पत्र बनाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र में गलतियों को भी ठीक करने का काम किया जाएगा. ऐसे में लोग नए मतदाता पहचान पत्र बनवाने के साथ यदि किसी के मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे भी ठीक करवा सकते हैं.
9 और 10 नवम्बर 2024 को वोटर कार्ड में करवा सकते हैं संशोधन : दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के मुताबिक शनिवार 9 नवम्बर 2024 और 10 नवम्बर 2024 रविवार को प्रत्येक सरकारी स्कूल में मतदाता पहचान पत्र बनवाने का काम किया जाएगा. 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को मतदाता पहचान पत्र बनवाना ज़रूरी है. अस्पतालों में इलाज से लेकर पेंशन तक, सभी चीज़ों के लिए मतदाता पहचान पत्र बनवाना बहुत जरूरी है.
सरकारी स्कूलों में जाकर करवा सकते हैं संशोधन : नए वोटर कार्ड बनाने की सुविधा आज और कल लोगों को मिलेगी. ऐसे लोग जो पता बदल चुके हैं उनका नाम पुरानी विधानसभा की मतदाता सूची से कटकर नई जगह की मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही यदि किसी के मतदाता पहचान पत्र में नाम पता या अन्य किसी विवरण में गलती है तो उसे भी ठीक किया जाएगा. ऐसे में लोग 9 और 10 नवंबर को नजदीकी सरकारी स्कूल में पहुंचकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाने या उसमें संशोधन करने का काम करा सकते हैं.
28 नवंबर तक मतदाता सूची में संशोधन की कर सकते हैं अपील : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीती 29 अक्टूबर को मतदाताओं की ड्राफ्ट सूची जारी की गई. दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में बीते एक साल में करीब 5 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इससे पूर्व में 23 अक्टूबर 2023 को चुनाव आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया था. तब दिल्ली में कुल 1,48,60,653 मतदाता थे.
6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का होगा प्रकाशन : 29 अक्टूबर को जारी सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 1,53,57,529 हो गई है. यदि किसी को मतदाता सूची के संदर्भ में कोई आपत्ति है तो इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. 28 नवंबर तक मतदाता सूची को लेकर कोई भी दावे, आपत्तियों, त्रुटि की शिकायत की जा सकती है. चुनाव आयोग ने इसके लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है. 24 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियां का निस्तारण कर दिया जाएगा. इसके बाद 6 जनवरी 2025 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
यहां वोटर लिस्ट में देखें अपना नाम : https://electoralsearch.eci.gov.in/पर जाकर लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. मोबाइल ऐप में नाम खोजने और अन्य चुनावी सेवाओं के लिए “वोटर हेल्पलाइन”. दिव्यांगजनों के लिए “सक्षम ऐप (ईसीआई का पूरी तरह से सुलभ मोबाइल ऐप) की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर कोई भी हेल्प ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें :