ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में गड़बड़झाला, फूला देवी को मिला 76 लाख का बिजली बिल, हरेश कुमार पर 52 लाख बकाया - Electricity Bill In Muzaffarpur

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 10:23 PM IST

Muzaffarpur Electricity Bill : बिहार में जबरदस्त गड़बड़झाला कार्यक्रम चल रहा है. जब जी चाहे जितना का बिजली बिल बना दिया जाता है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बिजली का स्मार्ट मीटर
बिजली का स्मार्ट मीटर (Etv Bharat)

मुजफ्फरपुर : बिजली का स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. पहले अहियापुर के किसान को सात लाख, फिर बंदरा के मजूदर को 31 लाख का बिजली बिल बकाया बताया गया. इसके बाद अब 76 लाख और 52 लाख बकाया के मामले सामने आए हैं. इस कारण इन लोगों की बिजली काट दी गई है. इससे लोग परेशान हैं. बीते 7 दिनों में करीब 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक का गड़बड़ बिजली बिल सामने आ चुका है.

महिला को मिला 76 लाख का बिजली बिल : प्रखंड के सिमरा पंचायत के इनायतपुर की फूला देवी के घर की बिजली कट गई है. इनके यहां बिजली विभाग ने 76 लाख रुपए बकाया बताया है. फूला देवी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या गया है. उनका बिल इतना कैसे आ गया. यह शिकायत सिर्फ फूला देवी की नहीं है, हरेश कुमार भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं.

एक सप्ताह से घर में अंधेरा : बीते 27 जून को हरिशंकर मनियारी निवासी हरेश कुमार के घर की बिजली कट गई. रिचार्ज किया, लेकिन चालू नहीं हो सकी. जब बिल डाउनलोड कर देखा तो दंग रह गए. काम छोड़ सीधे बिजली ऑफिस पहुंचे और इसकी शिकायत की. वहां पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया, लेकिन बिल में अब तक सुधार नहीं किया जा सका है. इससे हरेश और उनका पूरा परिवार अभी भी अंधेरे में अपना जीवन बीता रहे हैं.

''स्मार्ट मीटर लगने के समय पुराने मीटर की रीडिंग नए मीटर में डाल दी जा रही है. सिक्योर कंपनी के बिहार हेड को मौखिक व लिखित पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस तरह के असमान्य बिल की जानकारी तत्काल विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उसे तुरंत ठीक किया जा सके. हमलोगों ने शिकायत मिलने के बाद बिल को ठीक भी किया है. आगे एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे बिल संबंधित गड़बड़ी को पकड़ा जा सकता है.''- एसके झा, इंजीनियर, बिजली विभाग

ये भी पढ़ें :-

मजदूर को 36 तो नाई को आया 27 लाख का बिल, मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने दिया लोगों को 'झटका' - Electricity Bill

मुजफ्फरपुर में बिजली बिल का 'करंट', दो बल्ब और एक पंखे के लिए भेज दिया पौने 3 लाख का बिल - electric bill

मुजफ्फरपुर : बिजली का स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है. पहले अहियापुर के किसान को सात लाख, फिर बंदरा के मजूदर को 31 लाख का बिजली बिल बकाया बताया गया. इसके बाद अब 76 लाख और 52 लाख बकाया के मामले सामने आए हैं. इस कारण इन लोगों की बिजली काट दी गई है. इससे लोग परेशान हैं. बीते 7 दिनों में करीब 1 करोड़ 66 लाख रुपए से अधिक का गड़बड़ बिजली बिल सामने आ चुका है.

महिला को मिला 76 लाख का बिजली बिल : प्रखंड के सिमरा पंचायत के इनायतपुर की फूला देवी के घर की बिजली कट गई है. इनके यहां बिजली विभाग ने 76 लाख रुपए बकाया बताया है. फूला देवी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हो क्या गया है. उनका बिल इतना कैसे आ गया. यह शिकायत सिर्फ फूला देवी की नहीं है, हरेश कुमार भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं.

एक सप्ताह से घर में अंधेरा : बीते 27 जून को हरिशंकर मनियारी निवासी हरेश कुमार के घर की बिजली कट गई. रिचार्ज किया, लेकिन चालू नहीं हो सकी. जब बिल डाउनलोड कर देखा तो दंग रह गए. काम छोड़ सीधे बिजली ऑफिस पहुंचे और इसकी शिकायत की. वहां पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया, लेकिन बिल में अब तक सुधार नहीं किया जा सका है. इससे हरेश और उनका पूरा परिवार अभी भी अंधेरे में अपना जीवन बीता रहे हैं.

''स्मार्ट मीटर लगने के समय पुराने मीटर की रीडिंग नए मीटर में डाल दी जा रही है. सिक्योर कंपनी के बिहार हेड को मौखिक व लिखित पत्र के माध्यम से कहा गया है कि इस तरह के असमान्य बिल की जानकारी तत्काल विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उसे तुरंत ठीक किया जा सके. हमलोगों ने शिकायत मिलने के बाद बिल को ठीक भी किया है. आगे एक सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिससे बिल संबंधित गड़बड़ी को पकड़ा जा सकता है.''- एसके झा, इंजीनियर, बिजली विभाग

ये भी पढ़ें :-

मजदूर को 36 तो नाई को आया 27 लाख का बिल, मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग ने दिया लोगों को 'झटका' - Electricity Bill

मुजफ्फरपुर में बिजली बिल का 'करंट', दो बल्ब और एक पंखे के लिए भेज दिया पौने 3 लाख का बिल - electric bill

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.