नवादा: नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां सड़क दुर्घटना में 5 वर्षीय एक मासूम बालक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ बाजार में की है. मृतक की पहचान धनवां का निवासी गोपाल कुमार का 5 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार उर्फ गोलू के रूप में की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपनी कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
नवादा सड़क हादसे में बच्चे की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है रूपौ बाजार में यज्ञ हो रहा है. सन्नी की मां यज्ञ स्थल पर पूजा करने के लिए जा रही थी. सन्नी भी मां के साथ जाने की जिद करने लगा. इसके बाद उसकी मां सन्नी को साथ लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा करने पहुंची. वहां पूजा-पाठ करने के बाद वह मां के साथ घर लौट रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सन्नी के ऊपर पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मां दहाड़ मार कर वहीं पर रोने लगी. आसपास की भीड़ वहां इकट्ठा हो गया.
ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार: थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर ई रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटनास्थल से ई रिक्शा को जब्त करते हुए थाना भेज दिया गया है. मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें
नवादा में दो ई-रिक्शा और कार की टक्कर, चालक की मौत, पांच जख्मी - Death in Nawada road accident