आगरा : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के सभी स्मारक में विजिटर्स की फ्री एंट्री की है. जिसमें मोहब्बत की निशानी ताजमहल समेत आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य स्मारक भी शामिल हैं. मगर, देशी और विदेशी मेहमान ताजमहल का दीदार नहीं कर सकेंगे. क्योंकि, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शुक्रवार को है. जबकि, शुक्रवार ही ताजमहल की साप्ताहिक बंदी का दिन है. इसलिए, आगरा आने वाले पर्यटक ताजमहल को छोड़कर आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में फ्री घूम सकेंगे.
बता दें कि, महाशिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शुक्रवार को है. ऐसे में इस माह लंबा वीकएंड है. जिसकी वजह से ताजनगरी में देशी और विदेशी मेहमानों की संख्या बढ़ गई है. लंबे वीकएंड पर आगरा घूमने आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च यानी शुक्रवार को पर्यटकों के लिए आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत आगरा के अन्य स्मारक में फ्री एंट्री रहेगी. जिसकी वजह से सभी स्मारकों पर टिकट विंडो बंद रहेंगी. पर्यटक बिना टिकट खरीदे ही स्मारक देख सकेंगे. यह जानकारी एएसआई आगरा सर्किल के अधीक्षण पुरातत्वविद डाॅ. राजकुमार पटेल ने दी. उन्होंने बताया कि, एएसआई मुख्यालय दिल्ली के निर्देश पर एक आदेश जारी किया गया है. ये पांचवां साल है, जब अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्मारकों में फ्री एंट्री है.
ताजमहल में तीन दिन तक रही थी फ्री एंट्री : बता दें कि, साल में कई ऐसे मौके आते हैं जब ताजमहल समेत अन्य स्मारकों में पर्यटकों की फ्री एंट्री रहती है. बीते माह में ही शाहजहां के सालना उर्स पर तीन दिन तक पर्यटकों की फ्री एंट्री रही थी. लेकिन, इस बार आदेश के बाद भी ताजमहल में पर्यटकों को एंट्री नहीं मिलेगी. क्योंकि, शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है.
ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी छूट : देश और विदेश से आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी बात ये है कि, यदि पर्यटक ऑनलाइन ताजमहल, आगरा किला या अन्य स्मारक का टिकट बुक करते हैं तो उन्हें छूट मिलती है. ताजमहल की ऑनलाइन बुक करने पर भारतीय पर्यटकों को पांच रुपये की छूट मिलती है. जबकि, विदेशी पर्यटकों को 50 रुपये की छूट मिलती है.
यह भी पढ़ें : 'मेरी मंजिलें कठिन हैं, मंजिलों से कह दो मेरा हौसला बड़ा है', अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय पर्वतारोहियों पर विशेष