कैमूरः बिहार के कैमूर में शराब तस्करी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दुर्गावती में खुटहा गांव के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार से 350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः खुटहा गांव के पास नुआंव कस्थरी पथ पर हीं तस्करों ने अपनी कार को छोड़कर फरार हो गए थे. इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल दुर्गावती थानाध्यक्ष को दी. सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार, एंटी लीकर के प्रभारी विनय कुमार व सब इंस्पेक्टर रामजीवन कुमार अपने पुलिस बल की टीम के साथ खुटहा गांव के पास नुआंव पथ पर पहुंचे जहां शराब से भरी कार को जब्त कर थाने लायी.
350 लीटर शब्तः तस्करों के द्वारा कार के आगे व पीछे फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शराब की कुल मात्रा 350 लीटर आंकी गई है. पुलिस शराब को जब्त कर कार की नंबर प्लेट के अनुसार अनुसंधान करने में जुट गई है.
तस्कर के खिलाफ होगी कार्रवाईः बता दें कि इस समय उत्पाद विभाग सहित सभी थानों की पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है ऐसे में शराब तस्कर भी अपना अलग-अलग तरीका अपना कर बिहार में शराब ला रहे हैं. पुलिस भी शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
सख्ती के बावजूद तस्करीः बता दें कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब प्रतिबंधित है. ऐसे में शराब बंदी कानून को लागू करने के लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की सख्ती के बावजूद धंधेबाज दूसरे राज्य से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः बक्सर में रक्षक बने भक्षक, शराब तस्करी के मामले में दो होमगार्ड जवान समेत 6 गिरफ्तार - Buxar Liquor Smuggler Arrested