धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट मैच होने जा रहा है. टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा मैंने बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो इसके बारे में देखते थे. 34 वर्षीय बेयरस्टो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें क्रिकेटर बन जायेंगे. बेयरस्टो भारत के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करेंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने कहा, "टेस्ट मैच में एक सौ खेलना मेरा बचपन से ही सपना रहा है. बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए और कड़े अभ्यास से यह सफलता मिल पाई. धर्मशाला की फील्ड और आउट फील्ड वर्ल्ड कप के बाद बेहतरीन लग रही है. इसमें कुछ समय में कमाल का बदलाव देखने को मिल रहा है. विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से ये एक मैदान है, यहां से धौलाधार में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा नजर आता है. यहां पर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. यहां का वातावरण भी हमारे लिए और क्रिकेट के लिए बेहतर है".
जॉनी ने कहा, "उनकी इंग्लैंड की टीम अच्छे कंबिनेशन के साथ मैदान में उतरेंगे. अपनी बेस्ट मैच और सीरीज के बारे में बताना मुश्किल है, लेकिन साउथ अफ्रीका के साथ हुई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन याद है. इसके अलावा भी बहुत से मैच हैं, जो बेहतरीन टेस्ट मैच रहे हैं. धर्मशाला में परिवार और मित्रों के साथ आना और घूमना भी बेहतरीन रहेगा. वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान परिवार के साथ भी इस ठंडे स्थान में समय बिताया है".
जॉनी बेयरस्टो ने कहा, "वह सीरीज में बल्लेबाजी में भी टीम के लिए सहयोग करने का प्रयास करते हैं. इस मैच के लिए भी उन्होंने नेट में प्रैक्टिस की है. यहां की कंडीशन दोनों ही टीमों के लिए बेहतर है. ऐसे में रोमांचक मैच यहां दोनों टीमों के बीच देखने को मिलेगा. धर्मशाला की आउट फील्ड को लेकर यहां के स्टाफ ने कड़ा परिश्रम किया है, जो देखने को मिल रहा है".
ये भी पढ़ें: बहन को देनी थी बोर्ड की परीक्षा, बर्फ ने रोक रखा था रास्ता, फिर इस तरह भाई ने पहुंचाया एग्जाम सेंटर