ETV Bharat / state

मकराना में जलदाय विभाग के अभियंताओं व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - PHED Workers Protest in Didwana

मकराना में मंगलवार को जलदाय विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने विभाग को राजस्थान वाटर सप्लाई एण्ड सीवरेज निगम के अधीन किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. इस संबंध में सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

Engineers and employees demonstrated
अभियंताओं व कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Didwana)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 3:37 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 6:34 PM IST

जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Didwana)

डीडवाना: मकराना में जलदाय विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निजीकरण के माध्यम से राजस्थान वाटर सप्लाई एण्ड सीवरेज निगम के अधीन किए जाने का विरोध कर रहे थे. उन्होंने अपने हाथों में आरडब्ल्यूएसएससी का विरोध जताते हुए स्लोगन लिखे हुए पेम्पलेट ले रखे थे. अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया.

कर्मचारियों ने बताया कि इस फैसले का खराब परिणाम कर्मचारियों के साथ जनता को भी भुगतना पड़ेगा. इससे बिजली की तरह जलापूर्ति की दरें भी काफी महंगी हो जाएगी. ज्ञापन में बताया कि पीएचईडी के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित किए जाने के बाद हैण्डपंप, नलकूप की स्वीकृतियां तथा जल योजनाओं से संबंधित सभी कार्यों को करवाने के लिए ऋण लेना होगा. ऋण के अभाव में कार्य की स्वीकृतियां जारी नहीं हो पाएगी. जिससे राज्य की पेयजल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी.

पढ़ें: जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में अधिकारी और कर्मचारी संगठन लामबंद, सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम - employees protest

कर्मचारियों ने बताया कि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो 29 जुलाई से प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा और 5 अगस्त को जयपुर में जलभवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष वैष्णव, सहायक अभियंता गोवर्धन राजोरिया, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र दिवस, रेवतराम, प्रशासनिक अधिकारी हरिराम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पप्पूलाल जावा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनाराम प्रजापत सहित क्षेत्र के समस्त तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे.

जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Didwana)

डीडवाना: मकराना में जलदाय विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निजीकरण के माध्यम से राजस्थान वाटर सप्लाई एण्ड सीवरेज निगम के अधीन किए जाने का विरोध कर रहे थे. उन्होंने अपने हाथों में आरडब्ल्यूएसएससी का विरोध जताते हुए स्लोगन लिखे हुए पेम्पलेट ले रखे थे. अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बारे में मुख्यमंत्री के नाम सामूहिक रूप से उपखण्ड कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया.

कर्मचारियों ने बताया कि इस फैसले का खराब परिणाम कर्मचारियों के साथ जनता को भी भुगतना पड़ेगा. इससे बिजली की तरह जलापूर्ति की दरें भी काफी महंगी हो जाएगी. ज्ञापन में बताया कि पीएचईडी के कार्यों को आरडब्ल्यूएसएससी को हस्तांतरित किए जाने के बाद हैण्डपंप, नलकूप की स्वीकृतियां तथा जल योजनाओं से संबंधित सभी कार्यों को करवाने के लिए ऋण लेना होगा. ऋण के अभाव में कार्य की स्वीकृतियां जारी नहीं हो पाएगी. जिससे राज्य की पेयजल व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होगी.

पढ़ें: जलदाय विभाग के निजीकरण के विरोध में अधिकारी और कर्मचारी संगठन लामबंद, सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम - employees protest

कर्मचारियों ने बताया कि सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो 29 जुलाई से प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा और 5 अगस्त को जयपुर में जलभवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष वैष्णव, सहायक अभियंता गोवर्धन राजोरिया, कनिष्ठ अभियंता नरेन्द्र दिवस, रेवतराम, प्रशासनिक अधिकारी हरिराम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पप्पूलाल जावा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशनाराम प्रजापत सहित क्षेत्र के समस्त तकनीकी कर्मचारी मौजूद थे.

Last Updated : Jul 23, 2024, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.