देहरादूनः उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्गों पर वाहनों के सुरक्षित संचालन और सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यात्रा मार्गों के प्रवेश पर ही 4 चेक पोस्टों और चारधाम के मार्गों पर 6 प्रवर्तन दलों की तैनाती की गई है. चारधाम यात्रा चेक पोस्ट और यात्रा मार्गों पर तैनात किए गए प्रवर्तन दलों द्वारा ओवरलोडिंग, अनाधिकृत रूप से संचालित, बिना ग्रीन कार्ड, बिना ट्रिप कार्ड और बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
चारधाम यात्रा शुरू होने से अभी तक चेक पोस्टों पर प्रवर्तन दलों द्वारा 18,176 वाहनों को चेक किया गया है. मोटरयान अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने पर 1822 वाहनों के चालान किए गए हैं. जिसमें 274 बसें, 795 टैक्सी/मैक्सी, 287 प्राइवेट कारें शामिल हैं. साथ ही बिना वैध प्रपत्रों और अनाधिकृत रूप से संचालित 33 वाहनों को सीज भी किया गया है. प्रवर्तन दलों द्वारा यह भी जांच की जा रही है कि कोई भी यात्री वाहन में बिना पंजीयन कराए न जा रहा हो.
प्रवर्तन आरटीओ शैलेश तिवारी ने बताया कि यात्रा में प्राइवेट वाहनों का किराये पर संचालन की शिकायतें मिल रही हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी वाहनों के स्वामियों और यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वह व्यावसायिक वाहनों में किराया सवारी के तहत चारधाम यात्रा में जाएं और सफेद नंबर प्लेट और निजी वाहनों को किराये पर प्रयोग न करें.
बता दें कि 10 मई को गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. जबकि 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोले गए. अभी तक चारों धामों में 8 लाख 85 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः 13 दिन में 8.85 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा, केदारनाथ में 4 लाख के करीब पहुंचा आंकड़ा