देहरादून: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की टीम ने शुक्रवार चार अक्टूबर को देहरादून में जमीन से जुड़े कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी की है. यह छापेमारी पर्ल्स ग्रुप चिटफंड मामले से जुड़े कारोबारी पर की गई थी. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत मिलने के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने ये कार्रवाई की है. ईडी की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक चार अक्टूबर को ईडी की टीम देहरादून में कैनाल रोड स्थित कारोबार के ठिकाने पर पहुंची. यहां टीम ने कई घंटे छापेमारी की. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी अपने कब्जे में लिए है. साथ ही यहां से मिले कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी एनफोर्समेंट की टीम ने जांच के दायरे में लाया है.
ED, Delhi Zonal office has conducted search operations under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002 at 44 locations across Delhi, Haryana, Punjab, Maharashtra, Telengana, Karnataka, West Bengal, Rajasthan and Uttrakhand on 04.10.2024 in the case of…
— ED (@dir_ed) October 5, 2024
प्रवर्तन निदेशालय की ये करवाई पर्ल्स ग्रुप चिटफंड मामले में की गई. जिसमें अवैध वित्तीय लेनदेन से जुड़ी शिकायतों पर टीम जांच करने के लिए पहुंची थी. बताया जा रहा है कि देहरादून के कैनल रोड समेत कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी विवादित कारोबारी के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस दौरान सैकड़ों करोड़ की जमीन के लेनदेन और मनी लांड्रिंग से जुड़ी शिकायतों की जांच की गई. देहरादून में कई दूसरे कारोबारी के भी इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम के निशाने पर होने की बात कही जा रही है. फिलहाल देहरादून में स्थित एक कारोबारी के ठिकानों को ही तलाशा गया है.
बता दें कि पर्ल्स ग्रुप चिटफंड मामला काफी पुराना है. इसमें चिटफंड के जरिए लोगों की गाढ़ी कमाई को खुर्द बुर्द करने का आरोप कंपनी पर लगा था. जिसकी जांच ईडी कर रही है. ऐसे में अब इस मामले में देहरादून के कारोबारी भी निशाने पर है और खासतौर पर जमीन से जुड़े कारोबार करने वाले कारोबारियों को ईडी की जांच का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे कारोबारी जो पर्ल्स ग्रुप चिटफंड से जुड़े रहे हैं.
पढ़ें---