लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाएं. छापेमारी अभियान चलाएं और चोरों के खिलाफ विजिलेंस कार्रवाई कराएं. उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई को लेकर परेशानियों का सामना न करना पड़े, जर्जर तार और क्षतिग्रस्त बिजली के पोल को हटाएं. लोगों को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग और बिजली कटौती का बार-बार सामना न करना पड़े, इसके लिए मेंटेनेंस कार्य में तेजी लाएं. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ये जरूरी निर्देश अलीगढ़ क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए.
मेंटेनेंस कार्य में तेजी लाएं: मंत्री एके शर्मा उन्होंने कहा कि, बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेकर समाधान कराएं. उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही अधिकारी कर्मचारियों के बेहतर कार्यों का फीडबैक माना जाएगा. मेंटेनेंस कार्यों के लिए शटडाउन लेने संबंधी जानकारी उपभोक्ताओं को पहले से ही दे दें. ट्रांसफॉर्मर के जलने पर उसको समय से बदलने की कार्रवाई करें. सप्लाई ज्यादा देर तक बाधित न रहे, पर्याप्त ट्राली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करें. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर बिजली की समस्याओं के समाधान का पूरा प्रयास किया जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ज्यादा सजगता बरतें.
बिजली चोरी रोकने के सभी उपाय करें:अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि, बिजली चोरी से राजस्व को नुकसान पहुंचता है. इलाके में जहां पर भी ज्यादा लाइन लॉस वाले फीडर हों, उसे चिन्हित कर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने का प्रयास करें. रेड डालने के लिए अभियान चलाया जाएं और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई भी की जाए.
बड़े बकाएदारों के खिलाफ एक्शन लें: शर्मा ने कहा कि बड़े बकाएदारों से बकाया वसूली के लिए ठोस प्रयास करें. राजस्व प्राप्ति के लिए उपभोक्ताओं से लगातार प्रयास किए जाएं. उपभोक्ताओं को हर महीने समय से सही बिल दें. पानी के आभाव में फसलें न सूखें, किसानों को सिंचाई कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति दी जाए.