नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान थाना बिसरख पुलिस की दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बदमाशों के पास से लूटी गई सोने की चैन, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की गई है.
दरअसल, जिले में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर लगातार चेक इन अभियान चलाया जा रहा है. रविवार देर रात बिसरख पुलिस एटीएस गोल चक्कर पर वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई जो एक बदमाश के पैर में लग गई, वहीं दूसरा बदमाश मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया. फरार बदमाश के लिए कांबिंग की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया की चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान जिला गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र स्थित श्री राम भवन सोसायटी निवासी सूरज के रूप में हुई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस 315, घटना में प्रयोग किए जाने वाली मोटरसाइकिल और लूटी हुई दो सोने की चेन बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें : गाजीपुरः ई रिक्शा में महिलाओं से लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 23 मामले पहले से दर्ज
एडीसीपी ने बताया कि बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया है. घायल बदमाश के खिलाफ गौतम बुध नगर सहित अन्य जनपद में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस बदमाश के अपराधी इतिहास और अन्य विस्तृत जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें : नज़ीर रेस्तरां में सनसनीखेज डकैती मामले का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने दबोचे 5 डकैत