नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बीती रात पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बदमाशों को गिरफ्तार किया. पहली मुठभेड़ विजयनगर इलाके में हुई, जहां पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, जिनमें से दो को गोली लगी. दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया. उनके पास से 12 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 8 मोबाइल फोन, 6 दोपहिया वाहन, ऑटो, और अवैध असलाह बरामद किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ विहार के डंपिंग यार्ड में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायरिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक उर्फ डेविड, अभिषेक मौर्य, और अरमान शामिल हैं. बाकी के पूरे गैंग की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे बाजार, राहगीरों और घरों से मोटरसाइकिल चोरी और मोबाइल लूट की वारदातें करते थे. लूट का सामान बेचकर मिले पैसे आपस में बांटते थे.
यह भी पढ़ें- नोएडा में वेयरहाउस से मोबाइल चोरी करने वालों पर पुलिस का एक्शन, मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार
साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मुठभेड़
वहीं, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया. एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि बदमाश के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल और दो सोने की चेन बरामद की गईं. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम भीम पुत्र नीर सिंह बताया, जो मोहन नगर, साहिबाबाद का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से आधा दर्जन से ज्यादा लूट और चोरी के मामले दर्ज है.
यह भी पढ़ें- नोएडा: बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल