ETV Bharat / state

सहरसा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार के इनामी कुख्यात को लगी गोली - SAHARSA POLICE

सहरसा में 50 हजार का इनामी कुख्यात पुलिस की मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. मधेपुरा और सहरसा पुलिस कर रही थी तालाश.

सहरसा में मुठभेड़
सहरसा में मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 8:38 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से फायरिंग हुई इसमें एक इनामी कुख्यात अपराधी अमित पासवान जख्मी हो गया है. उसके बांह में गोली लगी है. सहरसा पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. इधर, मुठभेड़ की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.

अपराधी कर रहा था लूटपाट: दरअसल, घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बीरगांव के समीप पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी अमित पासवान अपने सहयोगी के साथ रोड नंबर 17 पर सड़क पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और इलाके को घेर लिया. दोनों अपराधियों ने पहले भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी

पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी फरार: बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग किया. इसमें एक गोली सीधे अमित पासवान को लगी. गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गया. पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक दूसरा अपराधी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी को सीएचसी महिषी में भर्ती कराया फिर वहां से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

अमित पासवान पर दो दर्ज केस दर्ज: पुलिस की मानें तो अमित पासवान पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं मधेपुरा पुलिस के द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस अपराधी के द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में जुटी है. इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं.

"अपराधी अमित पासवान की आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसपर विभिन्न थानों में कुल 30 मामले दर्ज है. मधेपुरा जिला का वह 50 हजार का इनामी भी है." -हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा

सहरसा: बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से फायरिंग हुई इसमें एक इनामी कुख्यात अपराधी अमित पासवान जख्मी हो गया है. उसके बांह में गोली लगी है. सहरसा पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. इधर, मुठभेड़ की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.

अपराधी कर रहा था लूटपाट: दरअसल, घटना जिले के महिषी थाना क्षेत्र के जलई ओपी क्षेत्र के बीरगांव के समीप पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधी अमित पासवान अपने सहयोगी के साथ रोड नंबर 17 पर सड़क पर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और इलाके को घेर लिया. दोनों अपराधियों ने पहले भागने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी

पुलिस को चकमा देकर एक अपराधी फरार: बताया जा रहा है कि पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग किया. इसमें एक गोली सीधे अमित पासवान को लगी. गोली लगते ही वह घायल होकर गिर गया. पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक दूसरा अपराधी फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल अपराधी को सीएचसी महिषी में भर्ती कराया फिर वहां से सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

अमित पासवान पर दो दर्ज केस दर्ज: पुलिस की मानें तो अमित पासवान पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इतना ही नहीं मधेपुरा पुलिस के द्वारा इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. पुलिस अपराधी के द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने में जुटी है. इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं.

"अपराधी अमित पासवान की आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो उसपर विभिन्न थानों में कुल 30 मामले दर्ज है. मधेपुरा जिला का वह 50 हजार का इनामी भी है." -हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा

ये भी पढ़ें

सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 800 पीस कफ सिरफ और कट्टा के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - Saharsa police

JDU नेता जवाहर यादव की हत्या के लिए ली थी 10 लाख की सुपारी, 6 आरोपी गिरफ्तार, 72 घंटे में खुलासा - Saharsa Police

सहरसा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की कर रहा था साजिश - Criminal arrested in Saharsa

सहरसा पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो घंटे में अपहरण मामला सुलझाया, चार गिरफ्तार, अपहृत युवक सुरक्षित - Kidnapping case in Saharsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.