कुशीनगर : हाटा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोंडा के रहने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों अंतरजनपदीय टप्पेबाजी, चोरी करने वाले बरुआर गैंग के 25-25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश हैं. बदमाशों के पास से दो देसी तमंचे, दो फायरशुदा खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, मोबाइल फोन, अपराध में प्रयुक्त एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल समेत 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार कोतवाली हाटा व थाना अहिरौली बाजार के साथ स्वाट की संयुक्त टीम को बरुआर गिरोह के बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद हाटा महुआडीह रोड पर ग्राम पटनी पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कराई गई. इस दौरान मोटर साइकिल युवकों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों को पुलिस टीम ने दबोच लिया. दोनों की पहचान राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. मंहगू प्रसाद निवासी ग्राम मुडाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा व हरिश्चन्द्र बरुवार पुत्र स्व. निबरे निवासी ग्राम बल्दुपुरवा थाना धानेपुर जनपद गोंडा के रूप में हुई. दोनों के कब्जे से दो देसी तमंचे 315 बोर, दो फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दो मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के अपराध में प्रयुक्त एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेंडर व 25 हजार रुपये बरामद हुए.
बरुआर गैंग के सदस्य बताए जा रहे आरोपी : पुलिस ने इन दोनों को अंतरजनपदीय टप्पेबाजी व चोरी करने वाले बरुआर गैंग का सदस्य बताया है. यह गैंग उत्तर-प्रदेश के गोंडा और अयोध्या के पास रहने वाली एक जाति से जुड़े बताए जाते हैं. इनका अपराधिक कनेक्शन उत्तराखंड, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी इलाकों में भी मिला है. ये लोग चोरी, टप्पेबाजी आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं. गैंग के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से नेटवर्क वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से बच कर अपराध करते है.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी और कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार