ETV Bharat / state

दिल्ली के गोकुलपुरी में एनकाउंटर, तीन दिन पहले हुई हत्या का मोस्ट वांटेड अरेस्ट - Encounter in Delhi Gokalpuri

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2024, 1:39 PM IST

Encounter in Delhi's Gokulpuri :पूर्वी दिल्ली की गोकुलपुरी में नाला रोड के पास मुठभेड़ में पुलिस ने 24 अगस्त को हुई हत्या मामले में वांटेड कुख्यात बदमाश गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर में गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है.

दिल्ली के गोकलपुरी में एनकाउंटर पकड़ा गया हत्या क वांटेड अपराधी
दिल्ली के गोकलपुरी में एनकाउंटर पकड़ा गया हत्या क वांटेड अपराधी (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: हत्या में मामले में वांटेड कुख्यात बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गोकुलपुरी नाला रोड पर पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है.वह गोकुलपुरी गांव का रहने वाला है.

रवि उर्फ रिंकू गोकलपुरी का एक पंजीकृत बदमाश

वह थाना गोकलपुरी का एक पंजीकृत बदमाश है और पीएस पांडव नगर (2009), थाना ज्योति नगर (2011) और थाना गोकलपुरी (2024) में दर्ज हत्या के 3 मामलों सहित 7 आपराधिक मामलों में शामिल है. उसके खिलाफ डकैती (थाना सदर बाजार-2006), जबरन वसूली (थाना गोकलपुरी-2018), आपराधिक हमला (थाना जी.टी.बी. एन्क्लेव-2019) और अवैध हथियार रखने (थाना गोकलपुरी-2020) के मामले भी दर्ज हैं.

24 अगस्त को की गई थी गला रेतकर हत्या
डीसीपी ने बताया की 24 अगस्त को रवि उर्फ ​​रिंकू ने दिल्ली के गांव गोकलपुर में मेट्रो पिलर नंबर 12, लोनी साइड के पास वाली गली में दिनदहाड़े 44 वर्षीय नीरज अरोड़ा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी.इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एस.एच.ओ. गोकलपुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तब से उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रही थी.

रवि उर्फ ​​रिंकू को रात करीब 12 बजे किया गया गिरफ्तार

सोमवार रात को थाना गोकलपुरी में सूचना मिली कि रवि उर्फ ​​रिंकू किसी से मिलने गोकलपुरी इलाके में आने वाला है. नाला रोड, गोकलपुरी पर जाल बिछाया गया.रवि उर्फ ​​रिंकू को रात करीब 11:45 बजे रोका गया.रुकने का इशारा करने पर रवि ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.उसने दो बार फायरिंग की, लेकिन सौभाग्य से कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ. जवाबी पुलिस फायरिंग में रवि के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई और और आरोपी को पकड़ लिया क्या.आरोपी रवि उर्फ ​​रिंकू को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से एक हाई क्वालिटी की 7.65 एमएम की पिस्तौल और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया.

नीरज अरोड़ा हत्या में तीन आरोपियों को पहले ही किया गया गिरफ्तार

उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो बाद में पीएस जीटीबी एन्क्लेव दिल्ली से चोरी की गई पाई गई.डीसीपी ने बताया की नीरज अरोड़ा हत्या में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.पहला आरोपी रवि है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह स्कूल वैन चलाता है. उसका पहले कोई अपराध नहीं है. वहीं दूसरा भूपेंद्र उर्फ ​​जालिम खिलाफ थाना गोकलपुरी में मारपीट के 2 मामलों सहित 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं . 2014 और 2015 में उसके खिलाफ थाना हर्ष विहार में 2009 में झपटमारी का मामला दर्ज है. तीसरा गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार है उसे गाजियाबाद में अपने फार्म हाउस में अपराधियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

हत्या के पीछे का कारण :पूछताछ में पता चला है की मृतक और 3 आरोपी ने लोनी गोल चक्कर के पास एक पार्क में शराब पी थी. शराब पीने के दौरान मृतक का अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उन्होंने गली में मृतक पर हमला किया और रवि उर्फ ​​रिंकू ने उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : नोएडाः ऑटो में बैठाकर ले जाता था सूनसान जगह, महिला सवारियों से करता था अश्लील हरकतें, अरेस्ट -

नई दिल्ली: हत्या में मामले में वांटेड कुख्यात बदमाश को उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी थाना पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. गोकुलपुरी नाला रोड पर पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गोली लगने से आरोपी बदमाश घायल हुआ है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टीर्की ने बताया की गिरफ्तार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रवि उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है.वह गोकुलपुरी गांव का रहने वाला है.

रवि उर्फ रिंकू गोकलपुरी का एक पंजीकृत बदमाश

वह थाना गोकलपुरी का एक पंजीकृत बदमाश है और पीएस पांडव नगर (2009), थाना ज्योति नगर (2011) और थाना गोकलपुरी (2024) में दर्ज हत्या के 3 मामलों सहित 7 आपराधिक मामलों में शामिल है. उसके खिलाफ डकैती (थाना सदर बाजार-2006), जबरन वसूली (थाना गोकलपुरी-2018), आपराधिक हमला (थाना जी.टी.बी. एन्क्लेव-2019) और अवैध हथियार रखने (थाना गोकलपुरी-2020) के मामले भी दर्ज हैं.

24 अगस्त को की गई थी गला रेतकर हत्या
डीसीपी ने बताया की 24 अगस्त को रवि उर्फ ​​रिंकू ने दिल्ली के गांव गोकलपुर में मेट्रो पिलर नंबर 12, लोनी साइड के पास वाली गली में दिनदहाड़े 44 वर्षीय नीरज अरोड़ा की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी.इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एस.एच.ओ. गोकलपुरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तब से उसकी गतिविधियों पर नज़र रख रही थी.

रवि उर्फ ​​रिंकू को रात करीब 12 बजे किया गया गिरफ्तार

सोमवार रात को थाना गोकलपुरी में सूचना मिली कि रवि उर्फ ​​रिंकू किसी से मिलने गोकलपुरी इलाके में आने वाला है. नाला रोड, गोकलपुरी पर जाल बिछाया गया.रवि उर्फ ​​रिंकू को रात करीब 11:45 बजे रोका गया.रुकने का इशारा करने पर रवि ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.उसने दो बार फायरिंग की, लेकिन सौभाग्य से कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ. जवाबी पुलिस फायरिंग में रवि के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई और और आरोपी को पकड़ लिया क्या.आरोपी रवि उर्फ ​​रिंकू को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके पास से एक हाई क्वालिटी की 7.65 एमएम की पिस्तौल और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया.

नीरज अरोड़ा हत्या में तीन आरोपियों को पहले ही किया गया गिरफ्तार

उसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो बाद में पीएस जीटीबी एन्क्लेव दिल्ली से चोरी की गई पाई गई.डीसीपी ने बताया की नीरज अरोड़ा हत्या में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.पहला आरोपी रवि है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह स्कूल वैन चलाता है. उसका पहले कोई अपराध नहीं है. वहीं दूसरा भूपेंद्र उर्फ ​​जालिम खिलाफ थाना गोकलपुरी में मारपीट के 2 मामलों सहित 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं . 2014 और 2015 में उसके खिलाफ थाना हर्ष विहार में 2009 में झपटमारी का मामला दर्ज है. तीसरा गिरफ्तार आरोपी नीरज कुमार है उसे गाजियाबाद में अपने फार्म हाउस में अपराधियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : नंदू गैंग के शूटर ने की थी त‍िलक नगर में स‍िंगला स्‍वीट्स पर फायर‍िंग, वांटेड बदमाश अरेस्ट

हत्या के पीछे का कारण :पूछताछ में पता चला है की मृतक और 3 आरोपी ने लोनी गोल चक्कर के पास एक पार्क में शराब पी थी. शराब पीने के दौरान मृतक का अन्य लोगों से विवाद हुआ था. उन्होंने गली में मृतक पर हमला किया और रवि उर्फ ​​रिंकू ने उसका गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें : नोएडाः ऑटो में बैठाकर ले जाता था सूनसान जगह, महिला सवारियों से करता था अश्लील हरकतें, अरेस्ट -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.